Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What is Mankading how was it started Many questions in the minds of fans after Deepti Sharma run out IND W vs ENG W 3rd ODI

क्या होता है मांकडिंग, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत? दीप्ति शर्मा के रन आउट के बाद फैंस के जेहन में कई सवाल

सबसे पहला मांकडिंग का इस्तेमाल 1948 में हुआ था, जब भारत के महान खिलाड़ी वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बिल ब्राउन को दूसरे छोर पर आउट किया था। उन्होंने इससे पहले बल्लेबाज को चेतावनी भी दी थी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 25 Sep 2022 07:50 AM
share Share

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकडिंग कर खूब सुर्खिया बटोरी। इंग्लैंड के खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट दीप्ति की इस हरकत से नराज नजर आ रहे हैं, वहीं भारतीय फैंस और खिलाड़ी इसके फूल सपोर्ट में है। इस घटना के बाद फैंस के जेहन में कई सवाल खड़े होते हैं कि मांकडिंग क्या होता है, कैसे इसकी शुरुआत हुई। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, हम आज आपको मांकडिंग का इतिहास बताने के साथ यह भी बताएंगे कि पुरुष क्रिकेट में अब तक कितने बल्लेबाज इसका शिकार बन चुके हैं।

क्या होता है मांकडिंग?

मांकडिंग क्रिकेट का वो नियम है जो गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को गेंद डलने से पहले क्रीज छोड़ने की आजादी को छीनता है। क्रिकेट के मैदान पर अकसर देखा गया है कि खिलाड़ी रन चुराने के चक्कर में जल्द ही नॉन स्ट्राइकर एंड से अपनी क्रीज छोड़ देते हैं जिससे बल्लेबाजी कर रहे पक्ष को फायदा मिलता है। ऐसे में यह नियम है कि अगर कोई बल्लेबाज इसका फायदा उठाता हुआ पाया जाता है और वह गेंद डलने से पहले क्रीज छोड़ता है तो गेंदबाज को उसे रन आउट करने की आजादी होती है।

कब हुई थी मांकडिंग की शुरुआत?

मांकडिंग को सबसे पहले प्रयोग में लाने वाले और कोई नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ थे, उन्हीं के नाम पर इस नियम का नाम रखा गया है। सबसे पहला इसका इस्तेमाल 1948 में हुआ था, जब भारत के महान खिलाड़ी वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बिल ब्राउन को दूसरे छोर पर आउट किया था। उन्होंने इससे पहले बल्लेबाज को चेतावनी भी दी थी। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इसे मांकडिंग का नाम दिया।

मांकडिंग होने वाले पुरुष खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट

वीनू मांकड़ ने बिल ब्राउन, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी, 1947-48
चार्ली ग्रिफिथ ने इयान रेडपाथ, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1968-69
इवेन चैटफील्ड ने डेरेक रान्डेल, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1977-78
सिकंदर बख्त ने एलन हर्स्ट पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1978-79

वनडे क्रिकेट

ग्रेग चैपल ने ब्रायन लकहर्स्ट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1974-75
दीपक पटेल ने ग्रांट फ्लावर, जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे, 1992-93
कपिल देव ने पीटर कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पोर्ट एलिजाबेथ, 1992-93
सचित्र सेनानायके ने जोस बटलर, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन, 2014

टी20 क्रिकेट 

आमिर कलीम ने मार्क चैपमैन, हांगकांग बनाम ओमान, 2016 एशिया कप क्वालीफायर, 2016
रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल 2019, मार्च 2019
दौलत जादरान ने नूर अली जादरान, काबुल ईगल्स बनाम मिस ऐनक नाइट्स, शापेजा क्रिकेट लीग, सितंबर 2020
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें