Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies Legends and New Zealand Legends has been abandoned due to rain

Road Safety World Series 2022: बारिश के कारण वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होना था, लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। 

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 21 Sep 2022 11:29 PM
share Share

वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच बुधवार को होने वाला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का 13वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होना था, लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। टूर्नामेंट में गुरुवार को सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 अंकतालिका

वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच रद्द होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम चार मैचों में दो जीत के साथ छह अंक लेकर पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, न्यूजीलैंड चार मैचों में एक जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर चाैथे नंबर पर है। श्रीलंका लीेजेंड्स दूसरे और और इंडिया लीजेंड्स तीसरे नंबर पर है।टूर्नामेंट में गुरुवार को सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें