Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Jaffer appointed Uttarakhand head coach

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बने वसीम जाफर, इस साल मार्च में लिया था क्रिकेट से संन्यास

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को आने वाले सीजन के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। जाफर ने बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का है।...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 June 2020 04:17 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को आने वाले सीजन के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। जाफर ने बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का है। लगभग दो दशक तक क्रिकेट खेलने के बाद जाफर ने इस साल मार्च में संन्यास लिया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टूर्नामेंट्स में उन्होंने मुंबई और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया है।

वो पहली बार किसी टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़े हैं। जाफर ने कहा, 'मैं पहली बार किसी टीम का हेड कोच बन रहा हूं। यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण और कुछ नया है, जो करियर खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हो रहा है। मैं इसके लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा, 'यह एक नई टीम है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वो विदर्भ के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल (2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी) खेल चुके हैं। लेकिन वे फिर से ग्रुप डी (प्लेट समूह) में वापस चले गए हैं, इसलिए यह एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। मुझे खुशी है कि मैं निचले पायदान से शुरू कर रहा हूं और मेरे लिए यह एक अच्छा अनुभव होगा।'

उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई और विदर्भ की टीम के युवा खिलाड़ियों को सलाह देकर अच्छा लगता था और इन चीजों को उत्तराखंड के लिए आगे बढ़ा कर वो खुश हैं। भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले 42 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने अपने पिछले पांच-छह साल के करियर में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया है। यह ऐसी चीज है जिसका मैं लुत्फ उठाता हूं। मुझे युवाओं की मदद करने और उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनते हुए देखने में बहुत खुशी होती है।' उत्तराखंड की टीम 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी लेकिन पिछले सीजन में टीम ग्रुप सी से ग्रुप डी में रेलीगेट हो गई।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें