Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़warm-up matches schedule india world cup schedule ICC Cricket World Cup India national cricket team Virat Kohli Ravi Shastri MS Dhoni England cricket team India

ICC World Cup 2019: जानें वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

ICC World Cup 2019 World Cup 2019 warm-up matches schedule: आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ज्यादातर टीमें विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंच भी चुकी हैं। विराट कोहली की कप्तानी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 22 May 2019 02:39 PM
share Share
Follow Us on

ICC World Cup 2019 World Cup 2019 warm-up matches schedule: आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ज्यादातर टीमें विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंच भी चुकी हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज लंदन रवाना हुई। विश्व कप का पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इससे पहले 24 मई से 28 मई के बीच 10 वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे। ये सभी 10 मुकाबले चार ग्राउंड्स द ओवल, रोज बाउल, ब्रिस्टल और कार्डिफ में खेले जाने हैं। सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।

तारीख समय (भारतीय समयानुसार) टीम-1 टीम-2 जगह
24 मई दोपहर 3 बजे से पाकिस्तान अफगानिस्तान ब्रिस्टल
24 मई दोपहर 3 बजे से श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका कार्डिफ
25 मई दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया रोज बाउल
25 मई दोपहर 3 बजे से भारत न्यूजीलैंड द ओवल
26 मई दोपहर 3 बजे से दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज ब्रिस्टल
26 मई दोपहर 3 बजे से पाकिस्तान बांग्लादेश कार्डिफ
27 मई दोपहर 3 बजे से ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका रोज बाउल
27 मई दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड अफगानिस्तान द ओवल
28 मई दोपहर 3 बजे से वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड ब्रिस्टल
28 मई दोपहर 3 बजे से बांग्लादेश भारत कार्डिफ

सभी 10 टीमों को दो-दो वॉर्म मैच खेलने का मौका मिलेगा। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जिन्हें 30 मई को विश्व कप का ओपनिंग मैच खेलना है, वो अपना आखिरी वॉर्म मैच क्रम से 26 और 27 मई को खेलेंगी।

इन वॉर्म मैचों को ओडीआई स्टेटस नहीं दिया जाएगा। इन वॉर्म-अप मैचों के जरिए टीम को इंग्लैंड की कंडीशन्स को समझने का बेहतर मौका मिलेगा। भारत को दो वॉर्म मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें