सचिन तेंदुलकर के साथ फिर क्रिकेट खेलने को लेकर एक्साइटेड हैं वीरेंद्र सहवाग, जानिए क्या कुछ कहा
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं, दोनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एकसाथ खेलते...
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं, दोनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एकसाथ खेलते हुए दिखेंगे। सचिन और सहवाग ने मिलकर टीम इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर कई मैचों में जीत दिलाई है। वीरू मास्टर ब्लास्टर को 'गॉड जी' के नाम से बुलाते हैं। आपको बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
सहवाग ने कहा, 'मैं इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि मुझे एक बार फिर सचिन के साथ खेलने का मौका मिलेगा। हम साथ में कई इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं फिर कुछ गैप के बाद हमने साथ में ऑल-स्टार मैच भी खेला था और अब एक बार फिर हमें साथ खेलने का मौका मिलेगा। मैं तेंदुलकर के साथ खेलने का इंतजार कर रहा हूं।' रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ओपनिंग मैच में इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होना है। यह मैच 7 मार्च को खेला जाना है।
सहवाग ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि यह सरकार की ओर से काफी अच्छी पहल है। इस तरह से सरकार रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता फैला रही है। रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता सभी के लिए काफी अहम है।' रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पांच देश खेलेंगे और यह टी20 टूर्नामेंट होगा। इसमें भारत, वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, शिवनारायण चंद्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जॉन्टी रो़ड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशन, अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस सीरीज के कमिश्नर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।