वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान ने की ICC की आलोचना, बोले- वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा हो गया
वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान ने आईसीसी की आलोचना की और न्यूयॉर्क की पिच पर सवाल उठाए हैं। सहवाग ने कहा है कि इससे वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा हो गया, क्योंकि इन पिचों पर असमतल उछाल है।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की आलोचना की है। भारतीय टीम ने यहां एक वॉर्मअप मैच और एक ग्रुप स्टेज का मैच खेला है। दोनों में टीम जीती है। इसके अलावा और भी मैच यहां खेला गया है, जिस पर रन बनाना कठिन रहा है। इसके पीछे कई कारण हैं। एक कारण तो ये है कि विकेट पर असमतल उछाल है, दूसरा ये विकेट बिल्कुल नया है, जो टी20 क्रिकेट और टी20 वर्ल्ड कप के दृष्टिकोण से सही नहीं है। खासकर उस देश में जहां, इंटरनेशनल क्रिकेट को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, "असल में आप क्रिकेट को न्यूयॉर्क लेकर आए हो, तो ऐसा लेकर आए कि एंटरटेनिंग हो। दर्शक खुश हों या फिर अमेरिकन आएं तो उनको मजा आए। ये तो फिर कोई मजे वाले मैच नहीं हुए। अगर ये विकेट एडिलेड से आए हैं तो एडिलेड जैसे होने चाहिए थे। जहां रन बनते हैं। ये तो वर्ल्ड कप के मजे किरकिरे हो गए, मुझे ऐसा लगता है।"
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर फिर छलका रोहित शर्मा का दर्द, बोले- ये समझने में 2-3 दिन लग गए कि हम...
वहीं, इस पर जहीर खान ने कहा, "हमने बात की है कि पावरप्ले को देखकर खेले और आखिरी के कुछ ओवरों में रन बनाओ तो आसानी से 140-50 या 160 रन बन सकते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है और मैच दिलचस्प नहीं हो रहे हैं। इंग्लैंड में ऐसा ही होता है, जहां रन ज्यादा नहीं बनते, लेकिन मैच दिलचस्प होते हैं। न्यूयॉर्क में टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगा।"
सहवाग ने आगे पिच को लेकर कहा, "अगर ये पिच भारत में होती और टर्निंग ट्रैक होता तो इसकी कड़ी निंदा होती। यहां भी वह निंदा होनी चाहिए। मैच में कुछ ऐसा था ही नहीं, क्योंकि 90 रन पर टीम ऑलआउट हो गई और पूरे 16 ओवर टीम ने बल्लेबाजी की। मेरे ख्याल से इस पिच की निंदा होनी चाहिए, क्योंकि टी20 फॉर्मेट ऐसा फॉर्मेट है, जो एंटरटेनमेंट देता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।