वर्ल्ड कप में सचिन के रिकॉर्ड शतकों की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली- रिकी पोंटिंग
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि विराट कोहली निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक शतकों की बराबरी कर लेंगे।
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की है। रिकी पोंटिंग के अनुसार, विराट कोहली इसी वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक शतकों की बराबरी कर लेंगे। बता दें कि विराट कोहली ने 282 वनडे मैचों में अब तक 47 शतक लगाए हैं। वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 463 वनडे मैचों में 49 शतक दर्ज हैं। इस दौरान तेंदुलकर ने 18,426 रन भी बनाए हैं।
सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे विराट कोहली
बता दें कि आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा कि, “मुझे लगता है कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में निश्चित रूप से दो शतक बनाएंगे। अगर वह तीसरा शतक भी बना दें तो वह दूसरी बात है। विराट कोहली अभी शानदार फार्म चल रहे हैं और अभी भी उनमें रनों की भूख दिखती है। वह अपनी टीम के लिए जीतना चाहते हैं। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के पास सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का पूरा मौका है।”
पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था 47वां शतक
बता दें कि विराट कोहली ने 2011 को वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक लगाया था। इसके अलावा कोहली ने पिछले साल हुए विश्व कप में दो शतक लगाए थे। वहीं, विराट कोहली ने अपना पहला शतक साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। दूसरी ओर विराट कोहली ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेल कर अपना 47वां शतक बनाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।