Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli gave a lovely reply to Yuvrajs emotional letter says Your return from cancer is an inspiration to everyones

विराट कोहली ने युवराज के इमोशनल चिट्ठी का दिया प्यारा सा जवाब, 'कैंसर से आपकी वापसी सभी लोगों के लिए प्रेरणा'

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मंगलवार को विराट कोहली के लिए एक स्पेशल चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि तू हमेशा मेरे लिए चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। वहीं इस...

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Feb 2022 01:13 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मंगलवार को विराट कोहली के लिए एक स्पेशल चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि तू हमेशा मेरे लिए चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। वहीं इस चिट्ठी का अब विराट कोहली ने अपने अंदाज में जवाब दिया और युवराज को लेटर भेजने के लिए धन्यवाद दिया है। विराट कोहली इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें आगामी श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। विराट कोहली ने सितंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच में भारत की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। 

विराट कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''युवी पा इस प्यारे से लेटर के लिए धन्यवाद। कैंसर से आपकी वापसी सिर्फ क्रिकेट से जुड़े लोगों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा होगी। आप हमेशा दरियादल रहे हैं और आप अपने आस-पास के लोगों की देखभाल करते हैं। मैं आपके खुशियों की कामना करता हूं, भगवान भला करे, रब राखा''

 

इससे पहले युवराज सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'विराट, मैंने आपको क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर ग्रो होते हुए देखा है। एक यंग लड़का, जो नेट्स पर दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद नई जनरेशन के लिए लीजेंड बन गया है। फील्ड पर तुम्हारा पैशन और अनुशासन और इस खेल के प्रति तुम्हारा समर्पण देश के हर युवा को बैट उठाकर ब्लू जर्सी में खेलने के लिए इंस्पायर करता है। तुमने हर साल अपने क्रिकेट के लेवल को बढ़ाया है और इस शानदार खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हो। तुम महान कप्तान और जबर्दस्त लीडर रहे हो।'

 

युवराज ने आगे लिखा, 'मैं तुम्हारे और भी कई रन चेज देखना चाहता हूं। मैं इस बात से खुश हूं कि हमने एक साथी खिलाड़ी और दोस्त का रिश्ता बनाया है। साथ रन बनाना, लोगों की टांगे खींचना, चीटिंग मील्स, पंजाबी गानों पर डांस करना और साथ में खिताब जीतना, हमने यह सबकुछ साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। हमेशा अपने अंदर वह आग जलाए रखना। तुम सुपरस्टार हो, तुम्हारे लिए खास गोल्डन बूट, अपने देश को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहना।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें