Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vijay Mallya post went viral After RCB became WPL 2024 champion said if the RCB Mens Team won the IPL which is long overdue

RCB के डब्ल्यूपीएल चैंपियन बनने के बाद विजय माल्या का पोस्ट वायरल, बोले- अगर आरसीबी मेंस टीम भी आईपीएल जीते तो...

विजय माल्या ने आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेंस टीम इस साल आईपीएल 2024 का खिताब भी जीतती है तो खुशियां दोगुना हो जाएगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 09:13 AM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने रविवार रात डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। जो काम फ्रेंचाइजी की मेंस टीम पिछले 16 सालों से नहीं कर पा रही थी, वो कारनामा उनकी वुमेंस टीम ने दूसरे ही सीजन में कर दिखाया। आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से पटखनी दी। बैंगलोर की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इस बीच फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी टीम के लिए ट्वीट किया। जो इस समय खूब वायरल हो रहा है।

विजय माल्या ने आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेंस टीम इस साल आईपीएल 2024 का खिताब भी जीतती है तो खुशियां दोगुना हो जाएगी।

विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'डब्ल्यूपीएल जीतने के लिए आरसीबी महिला टीम को हार्दिक बधाई। अगर आरसीबी पुरुष टीम लंबे समय से प्रतीक्षित आईपीएल जीतती है तो यह एक शानदार डबल होगा। गुड लक।'

विजय माल्या के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ ने कहा कि एक डील करते हैं, अगर आरसीबी आईपीएल 2024 का खिताब जीतती है तो उसके लिए आपको भारत आना होगा, वहीं एक यूजर ने लिखा कि विजय माल्या उसी दिन पोस्ट करते हैं जब बैंक की छुट्टी होती है।

बता दें, विजय माल्या पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से धोखाधड़ी का आरोप है। वह बैंको का 9000 करोड़ रुपए लेकर देश छोड़कर फरार हैं। बताया जाता है कि वह इस समय लंदन में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।

कैसा रहा डीसी वर्सेस आरसीबी फाइनल?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरुआत दी थी। टीम ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 61 रन लगा दिए थे। शेफाली वर्मा (27 गेंदें 44 रन) जब 8वें ओवर की पहली गेंद पर मोलिनक्स का शिकार बनीं तो डीसी की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसी ओवर में आरसीबी ने दो और विकेट चटकाकर मैच में वापसी की। आरसीबी के इस कमबैक के बाद दिल्ली की एक ना चली और पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 113 के स्कोर पर ढेर हो गई। डीसी पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई। 

114 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को स्मृति मंधाना (31) और सोफी डिवाइन (32) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इसके बाद एलिस पैरी ने 35 तो ऋचा घोष ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली आरसीबी को जीत दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें