Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vijay Hazare Trophy 2022 Semi Finals Karnataka Vs Saurashtra Maharashtra Vs Assam Match Timing and Live Streaming Details

Vijay Hazare Trophy: महाराष्ट्र और सौराष्ट्र समेत इन चार टीमों ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश, जानें कब होगी जंग

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 की चार सेमीफानलिस्ट टीमों की तस्वीर सोमवार को साफ हो गई है। महाराष्ट्र और सौराष्ट्र समेत कर्नाटक और असम ने नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 Nov 2022 05:56 PM
share Share

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 की चार सेमीफानलिस्ट टीमों की तस्वीर सोमवार को साफ हो गई है। महाराष्ट्र और सौराष्ट्र समेत कर्नाटक और असम ने नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है। पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना सौराष्ट्र से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम असम से भिड़ेगी। यह दोनों ही मैच 30 नवंबर रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच 2 दिसंबर को होगा। सभी मैचों का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

World Cup 2023: भारत समेत इन 7 टीमों ने किया क्वालीफाई; साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के लिए बजी खतरे की घंटी

Punjab vs Karnataka, 1st quarter final

पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले की बात करें तो मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली कर्नाटक ने पंजाब पर 4 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मंदीप सिंह की पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा (109) के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। इस स्कोर को कर्नाटक ने 4 गेंदें और इतने ही विकेट रहते हासिल कर लिया। कर्नाटक के लिए रविकुमार समर्थ ने 71 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

Maharashtra vs Uttar Pradesh, 2nd quarter final

दूसरे क्वार्टरफाइनल में रुतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के दम पर महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश पर 58 रनों से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान गायकवाड़ (220*) के नाबाद दोहरे शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे। गायकवाड़ ने अपनी इस पारी में एक ओवर में 7 छक्के भी लगाए। महाराष्ट्र के इस स्कोर के सामने यूपी की टीम 272 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में राजवर्धन हैंगरगेकर चमके जिन्होंने 5 विकेट चटकाए।

Jammu and Kashmir vs Assam, 3rd quarter final

तीसरा क्वार्टरफाइनल काफी हाई स्कोरिंग रहा, यहां असम ने रियान पराग की 174 रनों की तूफानी पारी के दम पर जम्मू कश्मीर पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जम्मू और कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम खजुरिया (120) और हेनान नजीर (124) के शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में बोर्ड पर 350 रन लगाए थे, इस स्कोर को असम की टीम ने 23 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। असम के लिए रियान पराग के अलावा रिशव दास ने 114 रनों की नाबाद पारी खेली।

Saurashtra vs Tamil Nadu, 4th quarter final

जयदेव उनादकट की अगुवाई वाली सौराष्ट्र ने चौथे क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु को 44 रनों से रौंदते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम के लिए हार्विक देसाई, अर्पित वासवदा और चिराग जानी ने अर्धशतक जड़े थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए बाबा इंदरजीत की टीम 249 रनों पर ही ढेर हो गई। सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 4 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें