Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़VIDEO Mohammad Aamir blood boiled after listening Fixer Chants in PSL 2024 heated argument with the audience

VIDEO: 'फिक्सर' सुनते ही मोहम्मद आमिर का खौला खून, दर्शकों के साथ उलझ बैठे, कहा- घर से यही सीखकर आते हो

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में दर्शकों से भिड़ गए, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दर्शकों ने उन्हें देखकर खूब नारेबाजी की। कुछ लोगों ने आमिर को 'फिक्सर' कहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 March 2024 11:00 PM
share Share

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में लीग खेल रहे हैं। वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। 31 वर्षीय आमिर पीएसएल में दर्शकों से भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। दरअसल, चंद लोगों ने आमिर को देखकर फिक्सर, फिक्सर चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनका खून खौल गया और वह दर्शकों से उलझ बैठे। उन्होंने कुछ अपशब्द भी कहे। उन्होंने साथ ही कहा कि 'घर से यही सीखकर आते हो।'

क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स की रविवार को कराची के मैदान पर भिड़ंत हुई। ग्लैडिएटर्स ने लाहौर के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद आमिर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर जब गुजर रहे हैं तो खूब नारेबाजी हो रही है। तभी कुछ दर्शक फिक्सर बोलते हैं। इतना सुनते ही आमिर पलटते हैं और खरी-खोटी सुनाते हैं। आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वह 2010 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे और बैन झेलना पड़ा था।

आमिर का पीएसएल के मौजूदा सीजन में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने सात मैचों में महज 6 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने लाहौर के विरुद्ध 4 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। लाहौर ने 166/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। ग्लैडिएटर्स ने आखिरी गेंद पर जीत अपने नाम की। मोहम्मद वसीम ने कप्तान शाहीन अफरीदी के खिलाफ विजयी छक्का लगाया। ग्लैडिएटर्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें