Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़VIDEO Andre Russell falls on the ground while Playing Spencer Johnson deadly bouncer in AUS vs WI 3rd T20I

VIDEO: आंद्रे रसेल नहीं झेल पाए स्पेंसर जॉनसन की घातक बाउंसर, लड़खड़ाकर जमीन पर गिरे और फिर हुआ कुछ ऐसा

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ तीसरे टी20 में स्पेंसर जॉनसन की एक घातक बाउंसर नहीं झेल पाए। रसेल लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिाया पर वायरल हो रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Feb 2024 04:53 PM
share Share

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने मंगलवार को पर्थ के मैदान पर 29 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 7 छक्के ठोके। रसेल की शानदार पारी के साथ-साथ एक घातक बाउंसर की भी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, रसेल ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की खतरनाक बाउंसर नहीं झेल पाए। वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रसेल के लड़खड़ाने का वाकया 10वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। स्पेंसर ने पहली गेंद मिडिल और लेग स्टंप लाइन में डाली जो तेजी से उछलकर रसेल के ग्ल्वस से टकराई। रसेल ने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया। वह फौरन पीछे की ओर गिर गए और उन्होंने ग्ल्वस निकालकर अपना हाथ चेक किया। रसेल दर्द से थोड़ा परेशान नजर आए। उन्होंने गेंद लगने के बाद ट्रीटमेंट लिया और बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया। स्पेंसर ने ओवर में कुछ और शॉर्ट लेंथ गेंद करने की कोशिश की लेकिन कैरेबियाई प्लेयर ने उन्हें सीमा रेखा के पार भेजा।

वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी टी20 में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। वेस्टइंडीज ने 79 रन पर  पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद, रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने दमदार अंदाज में मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। यह टी20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। रसेल की पारी का अंत 20वें ओवर में स्पेंसर ने किया। वहीं, रदरफोर्ड 40 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 220/6 का स्कोर खड़ा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें