Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Veda Krishnamurthy desperate to make comeback ready to revive cricket career through WPL Leaving tragedies behind

कोविड में मां और बहन को खोने के बाद टूट गई थी वेदा कृष्णमूर्ति, अब WPL से वापसी के लिए तैयार

वेदा कृष्णमूर्ति के लिए पिछले कुछ साल काफी कठिन गुजरे हैं। 2021 में कोविड के कारण अपनी मां और बहन को खोने के कारण वह क्रिकेट से दूर रहीं, लेकिन अब डब्ल्यूपीएल के जरिए वापसी करने पर फोकस है।

Himanshu Singh एजेंसी, नई दिल्लीFri, 8 Dec 2023 08:27 PM
share Share

पिछले तीन साल में परिवार में बड़ी त्रासदी झेलने के साथ भारतीय टीम में जगह बनाने में विफल रही बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति का लक्ष्य महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सत्र के जरिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का है। इस साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग की पहली नीलामी में नजरअंदाज होने के बाद वेदा ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है। पहले के मुकाबले दुबली और अधिक फिट वेदा को उम्मीद है कि शनिवार को डब्ल्यूपीएल की नीलामी में उनके नाम पर बोली लगेगी जो उनके लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खोल सकता है।

वेदा ने 'पीटीआई-भाषा' को शुक्रवार को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ''मुझे लगता है कि मेरे पास जो क्षमता और अनुभव है, उससे मुझे एक प्रणाली में आने और फिर से तालमेल बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह सब वहां जाने और अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने के बारे में है।''

उन्होंने कहा, ''डब्ल्यूपीएल निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच है, खासकर जो मेरी तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं। मैंने पिछले तीन वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए यह एक ऐसा मंच है जहां आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप अगर इस तरह की परिस्थितियों और मंच पर जाकर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं तो यह भारतीय टीम के लिए भी दरवाजे खोलता है।''

वेदा ने कहा, ''हमने पुरुष क्रिकेट में ऐसा होते देखा है। यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में है।'' वेदा के नाम 48 एकदिवसीय में 71 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 829 रन हैं। वह 2017 में महिला एकदिवसीय विश्व कप फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी। भारत को इस मैच में इंग्लैंड से नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

वह इसके बाद वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में क्रमश: 2018 और 2020 आईसीसी महिला विश्व टी 20 टूर्नामेंट के लिए गई भारत की टीम का भी हिस्सा थीं। इस बल्लेबाज को साल 2021 में दो बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा। उनकी मां और बड़ी बहन का कोविड-19 के कारण दो सप्ताह के अंतराल में निधन हो गया था। वेदा को इस सदमे से उबरने में काफी समय लग गया।

उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो बहुत मुश्किल है, क्योंकि अचानक जब आप किसी को हमेशा के लिए खो देते है तो आप नहीं जानते कि क्या करें। मुझे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इस दुख के साथ कैसे जीना है। मैं बहुत बेचैन थी और बहुत अवसाद का सामना कर रही थी। मुझे ठीक से नींद नहीं आ रही थी। आप इससे बाहर आना चाहते हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं है। मैं सुबह पांच-छह बजे तक जागती थी। मुझे आंखें बंद करने से डर लगता था।''

पंजाब किंग्स से जुड़े संजय बांगर, सात साल बाद PBKS फ्रेंचाइजी में हुई वापसी

देश के लिए 76 टी20 में 875 रन बनाने वाली वेदा ने कहा, ''मुझे इस त्रासदी से बाहर निकलने में लगभग डेढ़ साल का समय लगा। अब भी इस बारे में सोच कर डर लगता है लेकिन आपको मौजूदा परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। फिर से फिटनेस हासिल कर अच्छा लग रहा है।''

डब्ल्यूपीएल से वापसी की राह देख रही इस खिलाड़ी ने कहा, ''मैं कई घंटे तक अभ्यास कर रही हूं। पिछले चार महीनों में मैं काफी फिट और दुबली हो गई हूं। मैं गेंद को बहुत अच्छे से हिट कर रही हूं। अब मैं नौ दिसंबर का इंतजार कर रही हूं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें