उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, तोड़ा जो रूट और माइकल का रिकॉर्ड
उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दौरान अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए एक अनचाहे रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के पांचवें मैच के दूसरे दिन अपनी धीमी गति से बल्लेबाजी की वजह से रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने इतने धीमे रन रेट से बल्लेबाजी की जिससे एशेज का नया रिकॉर्ड बना। ख्वाजा और मार्नस ने वास्तव में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 26 ओवर में 42 रन की साझेदारी की।
उस्मान ख्वाजा ने फिर भी रन बटोरे लेकिन मार्नस लाबुशेन एक छोर पर सिर्फ गेंद को डिफेंड करते हुए नजर आए। उन्होंने 82 गेंद में सिर्फ नौ रन बनाए। जिस समय लाबुशेन आउट हुए, उस्मान ख्वाजा ने 123 गेंद में 37 रन बनाए थे। इस साझेदारी के दौरान मार्नस और ख्वाजा ने 1.61 के रन रेट से खेला, जोकि एशेज के इतिहास की सबसे धीमी साझेदारी है, जिसमें कम से कम एक जोड़ी ने 150 गेंदों का सामना किया हो।
रन आउट से बचने के लिए स्टीव स्मिथ ने लगाई चीते जैसी छलांग, अंपायर को फैसला देने में छूटे पसीने
उन्होंने इंग्लैंड के माइकल कारबेरी और जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एडिलेड में 2013 में 1.75 के रन रेट से स्कोर बनाया था। उस सीरीज के दूसरे टेस्ट में इस जोड़ी ने 27 ओवर में 48 रन जोड़े थे। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 295 रन बनाए और 12 रन की बढ़त हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।