Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Under-19 World Cup 2020 India U19 vs Japan U19 41 joint second lowest score in the history of the Under 19 World Cup japan all-out for 41 runs ravi bishnoi took 4 wickets

U-19 WC India vs Japan: भारत ने जापान को 41 रनों पर समेटा, पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारतीय अंडर-19 टीम का मुकाबला जापान अंडर-19 टीम से है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर जापान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और पूरी टीम को 41 रनों पर समेट दिया। जापान अंडर-19 टीम...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2020 04:01 PM
share Share

अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारतीय अंडर-19 टीम का मुकाबला जापान अंडर-19 टीम से है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर जापान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और पूरी टीम को 41 रनों पर समेट दिया। जापान अंडर-19 टीम 22.5 ओवर में 41 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये संयुक्त रूप से किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में तीन मेडन ओवर डालकर महज पांच रन दिए और चार विकेट झटके।

जापान अंडर-19 क्रिकेट टीम की हालत इतनी खस्ता थी कि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। जापान की ओर से शू नोगुची और केंटो ओटा डोबेल ने 7-7 रनों की पारी खेली और दोनों बेस्ट स्कोरर रहे। कप्तान मार्कस थुरगाटे 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मैक्स क्लेमेंट्स ने पांच रनों की पारी खेली।

किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा रन तो जापान को एक्स्ट्रा के मिले। सात लेग बाइ, 12 वाइड के साथ जापान के खाते में 19 रन एक्स्ट्रा के जुड़े, नहीं तो स्कोर और कम होता। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने 6 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं आकाश सिंह ने 2 और विद्याधर पाटिल ने एक विकेट लिया। भारत ने अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हराया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें