Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Unacademy is an Official Partner for IPL

IPL से आधिकारिक साझेदार के रूप में जुड़ा अनअकैडमी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (4 सितंबर) बेंगलुरु की शिक्षा टेक्नोलॉजी फर्म अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की। आईपीएल का...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 Sep 2020 12:04 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (4 सितंबर) बेंगलुरु की शिक्षा टेक्नोलॉजी फर्म अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की। आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझेदार घोषित किया था।

वहीं, फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 इस साल आईपीएल की टाइटल प्रायोजक है। उसने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो का स्थान लिया है। बता दें कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

— IndianPremierLeague (@IPL) September 4, 2020

बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मार्च में भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब इस लीग का आयोजन यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि इसका शेड्यूल कैसा होगा और कौन सी टीम कहां-कितने मैच खेलेगी। 

IPL 2020: नहीं जारी हुआ शेड्यूल, सोशल मीडिया पर BCCI हो रहा ट्रोल

टूर्नामेंट का आगाज तीन बार की चैम्पियन और पिछले सीजन की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और चार बार की विजेता मुंबई इंडियन के बीच मुकाबले से होगा। लीग का फाइनल मुकाबला मंगलवार 10 नवंबर को होगा। ऐसा पहली बार है जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वीकेंड के दिन न होकर किसी वर्किंग डे पर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें