Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Umpires for the 2024 T20 World Cup ICC announce 26 Match Officials for T20 World Cup 2024 Nitin Menon Javagal Srinath among three Indians

ICC का ऐलान, टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले अंपायर्स और मैच रेफरी की लिस्ट जारी की

आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की है। नितिन मेनन और जयारमन मदनगोपाल को अंपायर के रूप में चुना गया, जबकि भारत के जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 08:22 PM
share Share

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के पहले दौर के लिए 26 मैच अधिकारियों की घोषणा की है। 1 जून से ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। अंपायर नितिन मेनन और जयरमन मदनगोपाल के साथ आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईसीसी के मुताबिक टूर्नामेंट में 20 अंपायर शामिल होंगे, जबकि 6 मैच रेफरी विश्व कप के नौवें संस्करण में अंपायरिंग करेंगे।

टी20 विश्व कप के खिताब के लिए इस बार 20 टीमें 9 स्थानों पर 28 दिनों में 55 मैच खेलेंगी। इसमें 20 अंपायर नौ स्थलों पर 55 मैच में अंपायरिंग करेंगे जिसमें आईसीसी के मशहूर अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने और पॉल रीफेल शामिल हैं। मदनगोपाल के अलावा सैम नोगाजस्की, अलाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब भी अपना आईसीसी सीनियर पुरुष टूर्नामेंट पदार्पण करेंगे।

'वानखेड़े में आते ही फिक्सिंग शुरू', MI vs KKR मैच में टॉस को लेकर उठे सवाल, वीडियो में नहीं दिखी सच्चाई

छह रैफरियों में श्रीनाथ के अलावा रंजन मदुगले, जेफ क्रो और एंड्रयू पायक्रोफ्ट भी शामिल होंगे। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘‘हमने अनुभवी मैच अधिकारियों को चुना है, हमें अपनी टीम पर गर्व है। हमें भरोसा है कि हमारे अधिकारी मजबूत प्रदर्शन करेंगे।''

अंपायर -
क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टोक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रोडने टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब।

मैच रैफरी-
डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रोफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें