U19 Asia Cup IND vs SL Final: भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, रिकॉर्ड 8वीं बार बना एशिया का चैंपियन
डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्षा से बाधित फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का खिताब जीत लिया। टॉस...
डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्षा से बाधित फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया। डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रघुवंशी ने 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने 49 गेंदों पर 2 चौके के सहारे नाबाद 31 रन बनाए। बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर दी गई और इसे 38-38 ओवरों का किया गया। अंडर-19 एशिया कप के 9 एडिशन में भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। 2012 में केवल उसे संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। भारत अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में अबतक एक बार भी नहीं हारा है।
6.12 PM : श्रीलंका से मिले 99 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने 8 के स्कोर पर ही हरनूर सिंह (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद ए. रघुवंशी और शेख रशीद ने संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी। रघुवंशी ने 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने 49 गेंदों पर 2 चौके के सहारे नाबाद 31 रन बनाए।
INDIA WIN THE U19 ASIA CUP FOR THE 8TH TIME!!#ACC #U19AsiaCup #SLVIND pic.twitter.com/6KenITTvow
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 31, 2021
6.10 PM : डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। श्रीलंका ने वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया। डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर दी गई और इसे 38-38 ओवरों का किया गया।
WHAT. A. WIN! ☺️ 👏
India U19 beat Sri Lanka U19 by 9⃣ wickets to clinch the #ACC #U19AsiaCup title. 🏆 👍 #BoysInBlue #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ
📸 📸: ACC pic.twitter.com/bWBByGxc3u
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
5.51 PM : 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/1 है और उसे जीत के लिए अब केवल 29 रन और बनाने हैं।
5.00 PM : 102 रनों का लक्ष्य के जवाब में भारत की पारी शुरू हो गई है। ए. रघुवंशी और शेख रशीद की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। हरनूर सिंह पांच रन बनाकर आउट हुए। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है। टीम को मैच जीतने के लिए 74 रन और बनाने हैं।
The Target has been revised again to 102. India U19 are 62-1 after 15 overs and need 40 runs from 138 balls.
Details - https://t.co/GPPoJpzNpQ
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
🚨 MATCH UPDATE -
The DLS Revised Target has been updated and India need 102 runs to win.
🇮🇳 - 38/1 in 10 overs
Follow the chase here - https://t.co/iMWQZIy5uK#ACC #U19AsiaCup #SLVIND
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 31, 2021
Sri Lanka score 32 runs in 5 overs after the rain break.
India need 99 runs (revised target) to win the U19 Asia Cup.
🇱🇰 - 106/9 after 38 overs
Follow the second innings here - https://t.co/iMWQZIy5uK#ACC #U19AsiaCup #SLVIND pic.twitter.com/nTNhOk5JAU
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 31, 2021
4.27 PM : टॉस जीतकर हले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। भारत को अब मैच जीतने के लिए 99 रनों का लक्ष्य मिला है। श्रीलंका की ओर से यासिरु रोड्रिगो ने नाबाद 19, रवीन डी सिल्वा ने 15 और सदिशा राजपक्षे तथा मथीशा पथिराना ने 15-15 रन बनाए।
Update: India U19's target has been revised to 99 from 38 overs as per DLS method. #BoysInBlue
Details - https://t.co/GPPoJpzNpQ
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
4.00 PM : बारिश रुकने के बाद अब ओवरों की संख्या कम कर गई है और इसे 38-38 ओवरों का कर दिया गया है। खेल दोबारा शुरू होने पर 3 बॉलर अब केवल 8-8 ओवरों की गेंदबाजी कर सकता है। इसके अलावा 3 बॉलर अब केवल 7-7 ओवरों की गेंदबाजी कर सकता है। तीसरा पॉवर प्ले अब 32-38 ओवर तक लिया जाएगा।
Update: The final of the #U19AsiaCup between #INDvSL is set to resume.
Overs reduced to 38.
3 bowlers can bowl a maximum of 8 overs
2 bowlers can bowl a maximum of 7 overs.
Powerplay 3: 32-38 overs
Details - https://t.co/GPPoJpzNpQ
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
2:15 PM: बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है। 33 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 74 रन है।
🚨 MATCH UPDATE -
Play has been interrupted due to rain.
🇱🇰 - 74/7 after 33 overs#ACC #U19AsiaCup #SLVIND pic.twitter.com/N1HnFPCJhH
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 31, 2021
1: 50 PM: बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। खेल रोके जाने तक श्रीलंक का स्कोर 32.5 ओवर में 74/7 है। रवीन डी सिल्वा 13 रन पर और यासिरु रोड्रिगो 4 रन पर नाबाद है। भारत की ओर से विक्की ओस्तवाल ने 3, कौशल तांबे ने दो और रवि कुमार तथा राज बावा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।
Update: Play in the #U19AsiaCup final between #INDvSL halted due to rain with SL U19 on 74-7 from 32.5 overs. #BoysInBlue
Details - https://t.co/GPPoJpzNpQ
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
1: 20 PM: श्रीलंका ने 57 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत की ओर से विक्की ओस्तवाल ने अबतक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।
India U19 are on a roll with the ball! 👌 👌
Vicky Ostwal, Kaushal Tambe, Raj Bawa and Ravi Kumar share the spoils. 👏👏 #BoysInBlue
Sri Lanka U19 seven down. #ACC #U19AsiaCup #INDvSL
📸 📸: ACC
Follow the match ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ pic.twitter.com/nbcyvpgbfH
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
12: 50 PM: भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 50 रन से पहले ही श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम ने 25 ओवर में 52 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं।
12: 45 PM: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही है टीम ने 37 रन तक ही अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय गेंदबाज कौशल तांबे को अबतक दो सफलता मिली चुकी है। इस समय कप्तान दुनिथ वेलालेज और रानुदा सोमराथने क्रीज पर है।
11: 35 AM श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है और टीम ने 3 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है। राज बावा ने चामिंडु विक्रमसिंघे को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इस समय शेवोन डेनियल और अंजला बांदारा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
11: 05 AM : भारत की अंडर-19 प्लेइंग इलेवन: हरनूर सिंह, ए. रघुवंशी, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।
श्रीलंका की अंडर19 प्लेइंग इलेवन: चामिंडु विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, दुनिथ वेलालेज (कप्तान), रानुदा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बांदारा (विकेटकीपर), यासिरु रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना।
11: 00 AM : भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
It is time for the big final of the #U19AsiaCup at the Dubai International Cricket Stadium.
SL U19 have won the toss and opted to bat first against India U19. #BoysInBlue
📸 - ACC pic.twitter.com/k1lYYbkYzi
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।