Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Travis Head was out in the IPL 2024 Final he could have been out in the World Cup 2023 Final similar way Watch this video

ट्रैविस हेड जैसे IPL 2024 Final में आउट हुए, वैसे ही World Cup 2023 Final में भी हो सकते थे आउट; देखें ये वीडियो

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की किस्मत खराब थी, अन्यथा ट्रैविस हेड जल्दी आउट हो सकते थे। जिस तरह मिचेल स्टार्क ने उनको आईपीएल 2024 में फंसाया, वैसे ही बुमराह ने भी लगभग फंसा लिया था। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 May 2024 01:01 PM
share Share

ट्रैविस हेड का नाम सुनते ही भारतीय क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की याद आ जाती है, क्योंकि उन्होंने लगभग अकेले दम पर भारतीय टीम से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छीन ली थी। हालांकि, आईपीएल 2024 के फाइनल में ऐसा कुछ नहीं दिखा, क्योंकि वे पहली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन देखने वाली बात ये थी कि ट्रैविस हेड जिस तरह आईपीएल के फाइनल में आउट हुए, उसी तरह वर्ल्ड कप के फाइनल में भी आउट हो सकते थे। हालांकि, ऐसा संभव नहीं हुआ, क्योंकि टीम इंडिया की किस्मत उस दिन साथ नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीत लिया था। 

दरअसल, ट्रैविस हेड की एक कमजोरी है कि अगर उनको बाहर या अंदर आती गेंद टॉप ऑफ ऑफ स्टंप पर की जाए तो उनके आउट होने के चांस ज्यादा होते हैं। वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ वे इसी तरह आउट हुए। यहां तक कि आईपीएल 2024 के क्वॉलिफायर 1 में भी लगभग उसी तरह की गेंद पर आउट हुए और आईपीएल 2024 फाइनल में भी वे स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर बल्ला चला दिए और विकेट के पीछे आउट हो गए। ऐसा ही कुछ उनके साथ जसप्रीत बुमराह की गेंद पर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हुआ था, लेकिन गेंद ना तो बल्ले से लगी थी और ना स्टंप्स से। अगर वे जल्दी आउट हो जाते तो फिर भारत के हाथ में मैच होता। यहां देखें वीडियो

बता दें कि जब ट्रैविस हेड जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बचे थे तो वे 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जब आउट हुए तो उनका निजी स्कोर 137 रन था और जो लक्ष्य था वह महज 241 रनों का था। आधे से ज्यादा रन अकेले ट्रैविस हेड ने बना दिए और मैच खत्म कर दिया था। हालांकि, आईपीएल में वे अपने कप्तान पैट कमिंस को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका नहीं निभा सके। ट्रैविस हेड ने 500 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन टीम के लिए प्लेऑफ के मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें