Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Top 10 Big news of Cricket and other sports

SPORT NEWS: गुजरता साल दे गया भारतीय खिलाड़ियों की जिंदगी में खुशियां, पढ़ें क्रिकेट और अन्य खेलों से जुड़ी खबरें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी (ICC) ने 2018 की महिला क्रिकेटर और 2018 की महिला वनडे खिलाड़ी चुना है। बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना को साल की सर्वश्रेष्ठ...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 31 Dec 2018 03:49 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी (ICC) ने 2018 की महिला क्रिकेटर और 2018 की महिला वनडे खिलाड़ी चुना है। बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता।

स्मृति मंधाना बनी ICC 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, ये खिताब भी जीता

अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा की है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

ICC की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम की कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने उम्मीद जताई है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की सूखी पिच से चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम काफी उत्साहित होगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत परेशान करने वाली बात है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया इन परिस्थितियों में भारत से हार रहा है। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से अजेय बढ़त मिल चुकी है।

INDvsAUS: सिडनी की पिच ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की परेशानी

मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने एक युवा फैन को खुश कर दिया। विराट ने मैच खत्म होने के बाद अपने बैटिंग पैड्स इस फैन को बतौर गिफ्ट दे दिए।

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को जीवन की इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी है। बीसीसीआई ने बताया कि रोहित अब चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे और आठ जनवरी को वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान हैं। 

रोहित शर्मा पत्नी और बेटी से मिलने के लिए मुंबई हुए रवाना, नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने राजनीति में अपना शानदार डेब्यू किया है। बांग्लादेश के 11वें आम चुनावों में मुर्तजा ने नरैल सीट से बड़े वोट अंतर से जीत हासिल की है। मशरफे बांग्लादेश टीम के कप्तान होने के साथ ही टीम के मुख्य गेंदबाज भी हैं।

बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा का राजनीति में शानदार डेब्यू, जीता चुनाव

वर्ल्ड क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम तेजी से उभरती टीम है। बुनियादी ढांचा न होने के बावजूद अफगानिस्तान ने मजबूती के साथ दूसरी टीमों का मुकाबला किया है। उनके कई खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। लेग स्पिनर राशिद खान अब घर-घर में एक जाना पहचाना नाम है, लेकिन इस स्टार ऑल राउंडर को गुजरते साल के आखिर में उस समय एक सदमा लगा, जब उनके पिता का इंतकाल हो गया। 

अफगान स्पिनर राशिद खान के पिता का निधन, क्रिकेटरों ने जताया शोक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही अपने नए साल के प्लान के बारे में भी फैन्स को जानकारी दी है। विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है- सिडनी की तरफ... सिर्फ मेरी और मेरी अनुष्का शर्मा के साथ नए साल की शाम... 

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ बनाया खास न्यू ईयर प्लान

नए साल की शुरुआत टेनिस में एक दिलचस्प मुकाबले से होने जो रही है, जिसमें टेनिस इतिहास के दो सर्वकालिक महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

होपमैन कप: पहली बार आमने-सामने होंगे फेडरर और सेरेना

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता दिविज शरण का 2012 के बाद पहली बार डेविस कप मैच में खेलना तय है क्योंकि उन्हें कोलकाता में एक और दो फरवरी को इटली के खिलाफ होने वाले विश्व ग्रुप क्वालीफायर मुकाबले के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें