टिम साइफर्ट को शॉट खेलने के लिए मारनी पड़ी डाइव, पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड T20 मैच में हुआ ऐसा
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज टिम साइफर्ट को शॉट खेलने के लिए फुल स्ट्रेच डाइव मारनी पड़ी। हालांकि, शॉट नहीं लगा, लेकिन ये वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
अगर आप क्रिकेट देखते हैं और इस खेल को पसंद करते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि फील्डर कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाता है, चौका या छक्का रोकने के लिए डाइव लगाता है या फिर गेंद को रोकने के लिए फुल स्ट्रेच डाइव लगाता हुआ नजर आता है। विकेट के पीछे विकेटकीपर भी अक्सर ऐसा करता है, लेकिन क्या कभी आपने देखा है कि शॉट खेलने के लिए बल्लेबाज को डाइव लगाने की जरूरत पड़े? अगर नहीं देखा तो आज देख लीजिए।
दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशन सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर में खेला गया। इसी मैच के दौरान न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने एक शॉट खेलने के लिए फुल स्ट्रेच डाइव लगाई। हालांकि, गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ, क्योंकि गेंद ऑफ की वाइड लाइन के भी बाहर थी। इसी गेंद को खेलने के चक्कर में उन्होंने डाइव लगाई थी, लेकिन इसका कोई फायदा उनको नहीं मिला। आप भी देखिए
इस मुकाबले में टिम साइफर्ट ने 33 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.58 का था। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई, क्योंकि टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में 169 रनों पर ढेर हो गई। इस वजह से सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने बराबरी कर ली।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में संजू सैमसन की लंबी छलांग, विराट कोहली के लिए बने खतरा; जसप्रीत बुमराह के पास पर्पल कैप
इस मैच में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में कुल 30 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। इसी गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को जीत मिली। वे इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने, जबकि सीरीज में दमदार गेंदबाजी करने के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। हालांकि, पाकिस्तान के लिए ये सीरीज अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम अपनी मेजबानी में कीवी टीम से 2 मैच हार गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।