Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tim Seifert gives a full stretch dive to play a ball that was outside off during Pak vs NZ 5th T20I match

टिम साइफर्ट को शॉट खेलने के लिए मारनी पड़ी डाइव, पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड T20 मैच में हुआ ऐसा

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज टिम साइफर्ट को शॉट खेलने के लिए फुल स्ट्रेच डाइव मारनी पड़ी। हालांकि, शॉट नहीं लगा, लेकिन ये वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 April 2024 08:58 AM
share Share

अगर आप क्रिकेट देखते हैं और इस खेल को पसंद करते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि फील्डर कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाता है, चौका या छक्का रोकने के लिए डाइव लगाता है या फिर गेंद को रोकने के लिए फुल स्ट्रेच डाइव लगाता हुआ नजर आता है। विकेट के पीछे विकेटकीपर भी अक्सर ऐसा करता है, लेकिन क्या कभी आपने देखा है कि शॉट खेलने के लिए बल्लेबाज को डाइव लगाने की जरूरत पड़े? अगर नहीं देखा तो आज देख लीजिए।  

दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशन सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर में खेला गया। इसी मैच के दौरान न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने एक शॉट खेलने के लिए फुल स्ट्रेच डाइव लगाई। हालांकि, गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ, क्योंकि गेंद ऑफ की वाइड लाइन के भी बाहर थी। इसी गेंद को खेलने के चक्कर में उन्होंने डाइव लगाई थी, लेकिन इसका कोई फायदा उनको नहीं मिला। आप भी देखिए

इस मुकाबले में टिम साइफर्ट ने 33 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.58 का था। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई, क्योंकि टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में 169 रनों पर ढेर हो गई। इस वजह से सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने बराबरी कर ली। 

इस मैच में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में कुल 30 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। इसी गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को जीत मिली। वे इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने, जबकि सीरीज में दमदार गेंदबाजी करने के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। हालांकि, पाकिस्तान के लिए ये सीरीज अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम अपनी मेजबानी में कीवी टीम से 2 मैच हार गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें