Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़The family of Mark Wood who sold for Rs 7 crore and 50 lakh in the IPL auction was shocked

IPL नीलामी में 7.50 करोड़ रुपये में बिकने वाले मार्क वुड की फैमिली रह गई हैरान, वाइफ ने पूछा- खाते फ्रीज करने होंगे?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने में सफल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपनी अंतिम कीमत देखकर खुश हो गए थे। उन्होंने कहा कि अनुबंध मिलना 'फुटबॉल...

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 19 Feb 2022 07:21 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने में सफल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपनी अंतिम कीमत देखकर खुश हो गए थे। उन्होंने कहा कि अनुबंध मिलना 'फुटबॉल मैनेजर' जैसा कंप्यूटर गेम खेलने की तरह है जो 'लगभग वास्तविक नहीं' है। वुड को नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पिछले हफ्ते आईपीएल नीलामी के पहले दिन साढ़े सात करोड़ रुपये में खरीदा।

मार्क वुड ने बताया परिवार का रिएक्श

वुड ने 'द गार्डियन' से कहा, ''जब अंतिम राशि की पुष्टि हुई तो सारा ने पूछा कि यह पाउंड में कितनी राशि होगी- मुझे सभी खाते फ्रीज करने पड़ सकते हैं, जिससे कि यह राशि गायब नहीं हो जाए।''


उन्होंने कहा, ''लेकिन हम खुश थे। यह काफी अजीब अनुभव था। यह कंप्यूटर गेम की तरह महसूस होता है- यह वास्तविक नहीं लगता, जैसे फुटबॉल मैनेजर में ट्रांस्फर होते हैं, लेकिन जब अनुबंध मिलता है तो यह काफी वास्तविक भी होता है।''

परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए पिछले साल ही नीलामी से हटने वाले 32 साल के वुड ने नीलामी के दौरान अपने घर के माहौल को याद किया। वुड ने कहा, ''हम शादी की सालगिरह के लिए सप्ताहांत बाहर जाने वाले थे, जिसमें मैं ऑस्ट्रेलिया में होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाया था, लेकिन मंच पर आईपीएल की नीलामी करने वाले के बीमार होकर गिरने के कारण सब कुछ रुक गया और हमारे जाने के कार्यक्रम में विलंब हुआ।'' नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स रक्तचाप में गिरावट के कारण पहले दिन नीलामी के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे।

एंडरसन और ब्रॉड के बाहर होने से हैरान

अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया है और वुड ने कहा कि वे इन दोनों को बाहर किए जाने के बारे में जानकर हैरान हैं।

IND vs WI: 'पहले तो मैं उसे कमरे के कोने में ले जाऊंगा', बिश्नोई के दो बार कैच छोड़ने पर चहल ने दिया रिएक्शन

उन्होंने कहा, ''मैंने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। इन दोनों का दौरे पर नहीं होना अजीब होगा, मेरे लिए पहली बार ऐसा होगा। यहां तक कि चोटिल होने के दौरान भी वे समूह का हिस्सा होते थे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें