वाह ऑस्ट्रेलिया वाह! कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी खेले और वैक्सीन नहीं लगवाने वाला खेल से दूर रहे
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बावजूद खेलीं। वहीं, नोवाक जोकोविक को मौका नहीं दिया था।
रविवार 7 अगस्त को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का गोल्ड मेडल मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हालांकि, एक सवाल ऑस्ट्रेलिया और कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों पर उठ रहा है कि उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को खेलने की अनुमति क्यों दी, जिसे कोरोना संक्रमित पाया गया था और मुकाबले के दौरान कोरोना के लक्षण भी थे।
ये वही ऑस्ट्रेलिया है, जिसने इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को इसलिए नहीं खेलने दिया था, क्योंकि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी। नोवाक सारे नियमों का पालन करते हुए मेलबर्न पहुंच गए थे और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उनको टूर्नामेंट खेलने की अनुमति नहीं दी थी। इसके पीछे ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने तर्क दिया था कि वे देश के नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आएंगे, लेकिन बात जब अपने ऊपर आई तो सब ने मुंह मोड़ लिया और कोविड 19 पॉजिटिव खिलाड़ी को मैदान पर उतारा।
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा की, जो गोल्ड मेडल मैच की सुबह कोरोना संक्रमित पाई गईं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजमेंट ने कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन से इसकी अनुमति ली थी और उन्हें प्रोटोकॉल के तहत खेलने की अनुमति प्रदान की गई थी। पूरे मैच में उन्होंने प्रोटोकॉल निभाए और जीत के बाद भी वे मास्क लगाकर सेलिब्रेट करती नजर आईं, लेकिन बात वही कि ऐसा क्यों हुआ।
मैच के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कहा कि हमें इसकी जानकारी थी कि वो कोरोना संक्रमित हैं और मैच खेलेंगी। हमने खेलभावना की वजह से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने CGF और ICC के परामर्श से ताहलिया मैक्ग्रा को मैदान पर उतारा। एक नजरिए से देखा जाए तो अब भविष्य में और भी कोरोना संक्रमित खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे और कोरोना को ताक पर रखा जाएगा। हालांकि, सवाल यही है कि भारत के पैरा एथलीट अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लई को क्यों कोरोना के कारण डिसक्वालीफाई करार दे दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।