T20 WC: गिलक्रिस्ट ने की सिर चकरा देनी वाली भविष्यवाणी, ये 2 कमजोर टीम लगाएंगी साउथ अफ्रीका, SL और BAN की वाट
एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर हैरअंतगेज भविष्यवाणी की है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गिलक्रिस्ट मानना है कि नेपाल और नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट में उलटफेर कर सकती हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक मई से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का नौवां संस्करण वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित हो रहा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक सिर चकरा देने वाली भविष्यवाणी की है। गिलक्रिस्ट का मानना है कि नेपाल और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम बड़ा उलटफेर कर सकती हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश को चेताया है, जो नेपाल और नीरलैंड के साथ ग्रुप डी में हैं।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर खेलने की वजह से नेपाल की टीम काफी मजबूत हो गई है। उन्होंने शनिवार को एसईएन रेडियो से कहा, ''मेरा मानना है कि नेपाल एक ऐसी टीम है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। उसके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ वर्षों से लगातार बड़ी लीग में खेल रहे हैं।'' हालांकि, नेपाल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पूर्व कप्तान और स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने अमेरिका का वीजा नहीं मिलने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
बता दें कि नीदरलैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उलटफेर कर चुकी है। नीदरलैंड ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 13 से मात दी थी। वहीं, नीदरलैंड ने 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 38 रन से धूल चटाई थी। गिलक्रिस्ट ने कहा, ''नीदरलैंड की टीम हमेशा चुनौती पेश करती है और वह फिर से उसी ग्रुप में है जिसमें साउथ अफ्रीका है। उसने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में एडिलेड में साउथ अफ्रीका को हराया था और इस बार भी वह उलटफेर कर सकती है।''
टूर्नामेंट में कुल 20 टीम हिस्सा लेंगी। पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया गया है। नेपाल और नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चार जून को एक-दूसरे के विरुद्ध करेंगी। यह मैच डलास में आयोजित होगा। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका तीन जून को पहले मैच में भिड़ेंगे। बांग्लादेश को पहला मुकाबला सात जून को खेलना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।