Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 WC 2024 Shahid Afridi Talks about biggest regret not winning in world cup against india

काश, भारत को विश्वकप में कभी हरा पाते...छलक उठा शाहिद अफरीदी दर्द; अधूरी रह गई ख्वाहिश

Shahid Afridi T20 WC 2024: शाहिद अफरीदी अपने क्रिकेट जीवन में कौन सा लम्हा सबसे ज्यादा मिस करते हैं? इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर का पुराना दर्द छलक उठा, जो भारत को हराने का है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 May 2024 06:49 PM
share Share

Shahid Afridi T20 WC 2024: शाहिद अफरीदी अपने क्रिकेट जीवन में कौन सा लम्हा सबसे ज्यादा मिस करते हैं? इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर का पुराना दर्द छलक उठा। अफरीदी को आज भी इस बात का मलाल है कि वह भारत को आईसीसी टूर्नामेंट्स में हरा नहीं पाए। भारत-पाकिस्तान की राइवलरी क्रिकेट के मैदान पर जगजाहिर है। एक लंबे अरसे तक आईसीसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स, खासतौर पर वनडे वर्ल्डकप के सभी मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। 

कहा-इसको लेकर जज्बाती हो जाता हूं
टी20 विश्वकप में एंबेसडर की भूमिका निभा रहे शाहिद अफरीदी ने आईसीसी से बातचीत में अपने मन की बात कही। उनसे पूछा गया था कि अगर वह समय को पीछे कर सकें तो कौन से पल में जाना चाहेंगे। शाहिद अफरीदी ने इसका बेहद दिलचस्प जवाब दिया। अफरीदी ने कहाकि अपने क्रिकेट के दिनों में बहुत सारी अचीवमेंट्स मिलीं। मैंने बहुत सारा क्रिकेट खेला और ढेर सारा अनुभव हासिल किया। आगे अफरीदी ने कहाकि लेकिन हम वर्ल्डकप में भारत को कभी हरा नहीं पाए। उन्होंने कहाकि यह ख्वाहिश अधूरी रह गई। हालांकि बाद में दुबई में पाकिस्तान ने भारत को हराया। मैं इसको लेकर जज्बाती हो जाता हूं कि काश मैं भी इस टीम का हिस्सा होता।

आईसीसी ने बनाया है एंबेसडर
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दो जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप का दूत बनाया है। अफरीदी ने 2009 में पाकिस्तान की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभायी थी। इसको लेकर अफरीदी ने कहा था कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप मेरे दिल के काफी करीब है। उन्होंने कहाकि शुरूआती चरण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट  से 2009 में ट्राफी जीतने तक मेरे करियर के कुछ अहम पल इसी मंच पर खेलते हुए बने हैं। मैं इस चरण का बतौर दूत हिस्सा बनकर रोमांचित हूं जिसमें हम पहले से कहीं अधिक टीमें, अधिक मैच और यहां तक कि ज्यादा रोमांच देखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें