Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T-10 League Sunny Leone reached the stadium to cheer the Delhi team with her husband watch video - Latest Cricket News

T-10 League: पति संग दिल्ली टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं सनी लियोनी, देखें VIDEO

यूएई में इस समय टी10 लीग क्रिकेट लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। शनिवार को टूर्नामेंट के 21वें मैच में दिल्ली बुल्स टीम का सामना डेक्कन ग्लेडिएटर्स से हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट...

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 28 Nov 2021 09:03 AM
share Share
Follow Us on

यूएई में इस समय टी10 लीग क्रिकेट लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। शनिवार को टूर्नामेंट के 21वें मैच में दिल्ली बुल्स टीम का सामना डेक्कन ग्लेडिएटर्स से हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 94 रन का स्कोर बनाया, जिसे ग्लेडिएटर्स की टीम ने केवल 6.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी टीम दिल्ली को चीयर करती नजर आईं। दिल्ली टीम की कप्तानी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो कर रहे हैं। सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ पहुंची थीं। एक्ट्रेस टी-10 लीग की टीम दिल्ली बुल्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए सनी लियोनी मुंबई से दुबई पहुंची हैं।

हालांकि मैच में सनी लियोनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने स्टेडियम में बैठकर टीम का हौसलाअफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने हॉट अंदाज, क्यूट स्माइल और जोरदार डांस से हर किसी का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस सनी लियोनी इससे पहले, गुरुवार को हुए मैच के दौरान भी स्टेडियम पहुंची थी, जिसमें टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद शनिवार को हुए मैच में भी सनी लियोनी स्टेडियम पहुंची, हालांकि इस मैच में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी।

— Delhi Bulls (@DelhiBullsT10) November 26, 2021

डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए टॉम बेंटम ने 18 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने 11 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। बेंटम ने नाबाद 46 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। इससे पहले, दिल्ली के लिए रोमियो शेफर्ड ने नाबाद 26 रन जबकि डोमिनीक डरेस ने 16 रन बनाए। 

एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड आईं सनी लियोनी ने अपने दम पर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपना नाम बनाया है। सनी लियोनी इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। सनी के इंस्टाग्राम पर 48.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सनी हमेशा अपने फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सनी अपने हर फैन को बेहद प्यार से मिलती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें