Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh Raina Big Claims on Shubman GIll Captaincy and IPL Winners

जिसने पार्टी की IPL नहीं जीते, सुरेश रैना का निशाना किस पर; शुभमन गिल पर बड़ी भविष्यवाणी

Suresh Raina: सुरेश रैना ने आईपीएल न जीतने वाली टीमों पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि आईपीएल का कौन सा कप्तान आगे चलकर भारतीय टीम की कमान संभाल सकता है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

Suresh Raina: सुरेश रैना ने आईपीएल न जीतने वाली टीमों पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि आईपीएल का कौन सा कप्तान आगे चलकर भारतीय टीम की कमान संभाल सकता है। द लल्लनटॉप के शो के टीजर में वह इस बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। रैना से पूछा गया था कि आईपीएल में पार्टियां भी खूब होती रही हैं। इस पर रैना ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने तो कभी पार्टी की नहीं। इसीलिए सफल भी हैं। रैना ने कहा कि जिन दो-तीन टीमों ने पार्टियां कीं, वह कभी ट्रॉफी भी तो नहीं जीत पाए। जाहिर सी बात है उनका इशारा आरसीबी की तरफ था, जो एक वक्त में अपनी पार्टियों के लिए जानी जाती थी। रैना ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर भी बात कही।

गौती पर यह बोले
इसी दौरान सुरेश रैना ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। रैना ने कहा कि मुझे लगता है आगे चलकर वह टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि आपके कहने का मतलब है कि रोहित शर्मा के बाद कप्तानी शुभमन गिल को मिलने वाली है? इस पर रैना कहते हैं कि हो सकता है। पूर्व क्रिकेटर ने गौतम गंभीर पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गौतम एक ही गाना ड्रेसिंग रूम में बीसियों बार सुन सकते हैं। उनको गाना अच्छा लगता है तो वह रन बनाते हैं। लेकिन अगर किसी दूसरे खिलाड़ी ने दूसरा गाना सुना और वह आउट हुए तो फिर गुस्सा भी करने लगते हैं। 

रविंद्र जडेजा से झगड़ा?
बातचीत के दौरान सुरेश रैना रविंद्र जडेजा से हुए झगड़े पर भी अलग रुख अख्तियार करते नजर आए। रैना ने कहा कि कोई झगड़ा नहीं हुआ था। वह तो बस मजाक चल रहा थ। जडेजा ने मुझसे कहा कि खाना क्या खाओगे तुम शाम को? मैंने कहा मैं यह नहीं खाऊंगा। इस पर उसने कहा नहीं, यही खाएगा तू। बता दें कि यह मामला 2013 का है। टीम इंडिया वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के साथ ट्राई सिरीज खेल रही थी। तीसरा मैच भारत-वेस्ट इंडीज का था। इसी दौरान रैना की गेंद पर जड्डू से एक कैच छूट गया था। इसको लेकर बीच मैच में दोनों के बीच बहस हो गई थी। हालांकि टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कराया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें