Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar demands from the government Rahul Dravid should be awarded Bharat Ratna made this appeal to the countrymen

सुनील गावस्कर की सरकार से मांग, राहुल द्रविड़ को मिलना चाहिए भारत रत्न; देशवासियों से की ये अपील

Sunil Gavaskar On Rahul Dravid- सुनील गावस्कर का कहना है कि राहुल द्रविड़ भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने के हकदार हैं। 51 वर्षीय द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट को अपना जीवन समर्पित किया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 8 July 2024 01:02 PM
share Share

Sunil Gavaskar On Rahul Dravid- पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि राहुल द्रविड़ भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने के हकदार हैं। 51 वर्षीय द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट को अपना जीवन समर्पित किया है। पहले 16 साल बतौर खिलाड़ी उन्होंने देश की सेवा की, अब कोच और एनसीए प्रमुख बन भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेले। इसके बाद उन्होंने नवंबर 2021 से जून 2024 तक भारत के हेड कोच के रूप में भी काम किया। उनके मार्गदर्शन में, भारत ने पिछले महीने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के इंतजार को समाप्त किया। राहुल द्रविड़ इससे पहले अंडर-19 टीम को कोचिंग दे चुके हैं और वह एनसीए प्रमुख भी रहे थे।

गावस्कर ने मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा, “यह उचित होगा यदि भारत सरकार उन्हें (राहुल द्रविड़ को) भारत रत्न से सम्मानित करे, क्योंकि वह वास्तव में ऐसे ही रहे हैं। देश के महान खिलाड़ी और कप्तान, जिन्होंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में प्रसिद्ध विदेशी सीरीज जीती, जब वहां जीत का वास्तव में कुछ मतलब था, वे केवल तीन भारतीय कप्तानों में से एक थे जिन्होंने वहां टेस्ट मैच सीरीज जीती, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष रहकर उन्होंने टैलेंटेड खिलाड़ियों को ग्रूम किया और फिर सीनियर टीम को कोचिंग दी।"

उन्होंने आगे लिखा, "द्रविड़ की उपलब्धियों ने सभी दलों और जाति, पंथ, समुदायों के लोगों को खुशी दी है और पूरे देश में अपार खुशियां लाई हैं। निश्चित रूप से, यह देश द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। सभी लोग कृपया मेरे साथ मिलकर सरकार से भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को मान्यता देने का अनुरोध करें। भारत रत्न, राहुल शरद द्रविड़। शानदार लगता है, है न?"

बीसीसीआई की टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी में किसकी होगी कितनी कमाई? 42 लोगों में बंटेंगे 125 करोड़; समझें

द्रविड़ 2005 में भारत के कप्तान बने और 2006 में वेस्टइंडीज में और 2007 में इंग्लैंड में भारत को टेस्ट सीरीज जीताई। राहुल द्रविड़ ने 2012 में बतौर खिलाड़ी संन्यास लेने से पहले टेस्ट में 13,288 और वनडे में 10,889 रन बनाए थे। वह उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने दोनों फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाए हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें