Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs RR IPL 2024 Aakash Chopra again raised questions on this DRS Rule Rajasthan Royals had lost before the result

SRH vs RR: DRS के नतीजे से पहले हार चुका था राजस्थान, आकाश चोपड़ा ने फिर उठाए इस नियम पर सवाल

आकाश चोपड़ा ने लिखा क्या होता अगर डीआरएस में पता चलता कि पॉवेल नॉटआउट हैं। एक बार जब अंपायर आउट दे देता है (भले ही वह नॉट-आउट हो) तो गेंद डेड हो जाती है। इसका मतलब था... SRH मैच जीत गया था।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 07:04 AM
share Share
Follow Us on

SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार 2 मई की रात बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को आउट कर आरआर के मुंह से जीत छीनी। हालांकि पॉवेल ने LBW आउट दिए जाने के बाद DRS की मांग की, मगर थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को हार मिल चुकी थी। अगर थर्ड अंपायर पॉवेल को नॉटआउट भी करार देते तो भी नियमों के तहत आरआर यह मैच नहीं जीत पाती। अब इसी मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने SRH vs RR मैच के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या होता अगर डीआरएस में पता चलता कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है? और पॉवेल नॉटआउट हैं। यह एक ऐसी गलती है जिसके बारे में डीआरएस ने नहीं सोचा है... एक बार जब अंपायर इसे आउट दे देता है (भले ही वह नॉट-आउट हो) तो गेंद डेड हो जाती है। इसका मतलब था... SRH मैच जीत गया था, भले ही गेंद लेग-बाय बाउंड्री के लिए चला गया होती तो।'

क्या है नियम?

मैच के दौरान अगर किसी बल्लेबाज को अंपायर LBW आउट करार देता है और खिलाड़ी अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल करता है तो ऐसे में उस गेंद पर लिया गया कोई भी रन मान्य नहीं होता चाहे बल्लेबाज को थर्ड अंपायर नॉट आउट करार क्यों ना दें। दरअसल, अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद गेंद डेड मान ली जाती है जिस वजह से थर्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बाद भी बैटिंग टीम को कोई रन नहीं मिलता।

बता दें, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नीतिश कुमार रेड्डी की 76 रनों की धुआंधार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के सामने आरआर 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी।

एसआरएच ने अंतिम तीन ओवरों में बाजी पलटी जब आरआर को टारगेट का पीछा करते हुए जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी। टी नटराजन और पैट कमिंस ने 18वें और 19वें ओवर में मात्र 7-7 रन खर्च कर 1-1 विकेट चटकाया। अंतिम ओवर में भुवी को 13 रन डिफेंड करने थे जिसे इस भारतीय ने अपने अनुभव के दम पर डिफेंड किया।

भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ओवर में जोस बटलर और संजू सैमसन को शून्य पर आउट कर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 41 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। उनको इस उम्दा परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें