SRH vs RCB: रजत पाटीदार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, टूटा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड; मयंक मारकंडे को दिखाए तारे
Rajat Patidar in SRH vs RCB IPL 2024: आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लाबाज रजत पाटीदार ने गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ आईपीएल 2024 के 41वें मैच में 20 गेंदों में 50 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 5 दमदार छक्के ठोके। यह उनके आईपीएल करियर की पांचवां अर्धशतक है। पाटीदार ने तूफानी फिफ्टी जड़कर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
दरअसल, पाटीदार ने आईपीएल में आरसीबी के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जमाई है। उन्होंने महज 19 गेंदों में 50 रन कंप्लीट कर लिए थे। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा भी इतनी ही गेंदों में पचासा कंप्लीट कर चुके हैं। वहीं, आरसीबी के लिए लंबे समय तक खेल चुके डिविलियर्स ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशूहर ने आरसीबी के लिए 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। बता दें कि पाटीदार ने मौजूदा सीजन का संयुक्त रूप से पांचवां सबसे तेज अर्धसतक जमाया।
मयंक मारकंडे को दिखाए तारे
पाटीदार ने 11वें ओवर में स्पिनर मयंक मारकंडे को तारे दिखाए। उन्होंने लगातार चार गेंदों पर सिक्स उड़ाए। पाटीदार ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लांग ऑफ के ऊपर से छक्का जमाया। उन्होंने चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट और पांचवीं गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में हवाई फायर किया। मारकंडे ने ओवर में कुल 27 रन लुटाए। पाटीदार की पारी का अंत 13वें ओवर में जयदेव उनादकट ने किया। उन्होंने विराट कोहली (51) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन की अहम पार्टनरशिप की। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 206/7 का स्कोर खड़ा किया।
आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे तेज 50 रन
17 - क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
19 - रॉबिन उथप्पा बनाम पीके बेंगलुरु 2010
19 - रजत पाटीदार बनाम एसआरएच हैदराबाद 2024
21 - एबी डिविलियर्स बनाम आरआर जयपुर 2012
आईपीएल 2024 में सबसे तेज 50 रन
15 गेंद - फेजर-मैकगर्क बनाम एसआरएच
16 गेंद - ट्रैविस हेड बनाम डीसी
16 गेंद - अभिषेक शर्मा बनाम एमआई
17 गेंद - सूर्यकुमार बनाम आरसी गेंद
18 गेंद - ट्रैविस हेड बनाम एमआई
19 गेंद - ट्रिस्टन स्टब्स बनाम एमआई
19 गेंद - रजत पाटीदार बनाम एसआरएच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।