Sports Roundup: ICC ने तय की इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की उम्र, ग्लेन मैक्सवेल ने 'चीयरलीडर' वाले बयान पर वीरेंद्र सहवाग को दिया जवाब, पढ़ें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
ICC ने लिया बड़ा फैसला, तय की इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की उम्र इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC,आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए न्यूनतम उम्र को तय कर दिया है। आईसीसी ने कहा कि...
ICC ने लिया बड़ा फैसला, तय की इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की उम्र
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC,आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए न्यूनतम उम्र को तय कर दिया है। आईसीसी ने कहा कि इंटरनेशनल मैचों में खेलने के लिए एक खिलाड़ी की उम्र 15 साल होना जरूरी होगा। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 15 साल या उससे कम की उम्र में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। आईसीसी द्वारा बनाया गया यह नियम अंडर 19 क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर भी लागू होगा।
ग्लेन मैक्सवेल ने वीरेंद्र सहवाग को दिया '10 करोड़ की चीयरलीडर' बयान पर करारा जवाब
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग संन्यास लेने के बाद भी ज्यादातर समय चर्चा में रहते हैं। वीरू काफी बेबाकी से अपनी बात रखते हैं और कई बार उनके कमेंट्स काफी चुभने वाले होते हैं। हाल में वीरू ने अपने शो 'वीरू की बैठक' में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के पांच फ्लॉप क्रिकेटरों की जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ की चीयरलीडर्स कहा था और साथ ही कहा था कि ऐसा लगा कि वह बहुत महंगी पेड वेकेशन पर आए हैं। मैक्सवेल 13 मैचों में महज 103 रन बना सके थे। अब मैक्सवेल ने वीरू के इस कमेंट पर जवाब दिया है।
साइकिलिंग करते युजवेंद्र चहल ने कुलदीप-पंत संग शेयर की फोटो, श्रीलंका के बॉलर ने कर दिया ट्रोल
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत मेजबान टीम से तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच से होगी। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं और खुद को कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए ढालने की पूरी कोशिश कर रही हैं। भारत के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस के फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक फोटो शेयर किया है, जिसपर उन्हें आईपीएल में आरसीबी टीम के साथी गेंदबाज इसुरू उडाना ने ट्रोल कर दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से खेली जानी है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज का नतीजा गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा। दोनों ही टीमों के पास इस समय दुनिया का बेस्ट बॉलिंग अटैक है। टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है, जबकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि क्रिकेट प्रशासन में आने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं और भविष्य में वह इसमें हाथ आजमा सकते हैं लेकिन अभी उनका टारगेट यह नहीं है। अफरीदी ने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट को शिखर पर देखना चाहेंगे और इसके लिए वह प्रशासक की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं लेकिन अभी नहीं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मैंने इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़ने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन हां, बाद में क्यों नहीं?
मिर्जा सिस्टर्स, शोएब मलिक समेत जानिए कौन-कौन पहुंचा साक्षी धोनी की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में- Photos
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने 19 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन बनाया। धोनी इन दिनों अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में हैं। दुबई में साक्षी की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक, सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा समेत कई लोग शामिल थे। इस बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सानिया मिर्जा ने पार्टी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान और स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में गुरुवार (19 नवंबर) को पहुंचे। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का खिताबी मुकाबला जीता था। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। रोहित पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए स्वदेश लौटे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर कुछ अहम बातें की हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच एडिलेड में होगा और यह डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे। पोंटिंग का मानना है कि विराट के जाने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा, इस बारे में अभी तक टीम मैनेजमेंट कोई फैसला नहीं ले सका है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर अजिंक्य रहाणे को कप्तानी दी जाती है, तो इससे उन पर दबाव बढ़ जाएगा।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के को-ओनर नेस वाडिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल होने वाले आईपीएल में क्रिस गेल पंजाब की टीम में हर मुकाबले में शामिल होंगे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस सीजन गेल को शुरुआती मैचों में टीम का अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी थी और उन मैचों में टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आधे टूर्नामेंट बीत जाने के बाद गेल को टीम में शामिल किया गया था और उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था।
कोरोना काल के चलते लगभग 8 महीने के बाद फुटबॉल की मैदान पर आज से वापसी होगी। इंडियन सुपर लीग (ISL,आईएसएल) के 7वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उम्मीद हर कोई कर रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में एटीके मोहन बागान की भिड़ंत केरल ब्लास्टर्स से होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।