Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sports roundup one south africa player test positive for corona virus for england series ashish nehra picks best ipl xi no place for virat kohli suryakumar yadav

Sports Roundup: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर निकला कोविड-19 पॉजिटिव, आशीष नेहरा ने चुनी बेस्ट IPL XI, पढ़ें क्रिकेट और अन्य खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव, तीन को किया गया आइसोलेट इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका मेंस क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 19 Nov 2020 04:52 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका मेंस क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है क्योंकि उनमें से एक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने हालांकि तीनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सीएसए ने कहा कि 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में भेजने से पहले लगभ 50 कोविड-19 आरटीपीसीआई टेस्ट किए गए।

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की अपनी बेस्ट XI टीम चुनी है। नेहरा की इस टीम में विराट कोहली का नाम नहीं है, जबकि नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में जगह दी है। नेहरा ने ऑरेंज कैप होल्डर केएल राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम में जगह दी है। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नेहरा की टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को फिर हराने का काफी अच्छा मौका है क्योंकि मेजबान टीम के इस हाई प्रोफाइल सीरीज के लिए पूरी तरह से गेंदबाजों के अनुकूल पिच तैयार करने की उम्मीद नहीं है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के साथ होगी। रमीज ने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बाज' से कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें अब वैसी नहीं हैं जैसी कुछ साल पहले हुआ करती थीं। मेरे कहने का मतलब है कि अब उछाल कम है, गेंद मूव कम करती है और गेंदबाजों के लिए उतनी अनुकूल नहीं हैं।

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल, टी20 इंटरनैशनल सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि कैमरन ग्रीन ने बल्लेबाज के रूप में टेस्ट डेब्यू करने का अधिकार हासिल किया है, लेकिन भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए उन्हें आल-राउंडर के रूप में दावा पेश करने की जरूरत है।

भारत और मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविला नैशनल सिलेक्शन पैनल में खाली तीन पद में से एक को भरने की दौड़ में शामिल हैं। सरनदीप सिंह (उत्तर क्षेत्र), देवांग गांधी (पूर्व क्षेत्र) और जतिन परांजपे (पश्चिम क्षेत्र) का कार्यकाल पूरा होने के बाद सिलेक्शन पैनल में ये पद खाली हुए हैं। पता चला है कि 10 टेस्ट और 25 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले कुरुविला ने समय सीमा खत्म होने से दो दिन पहले 13 नवंबर को इस पद के लिए आवेदन किया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा क्रिकेटर प्रिया पूनिया अपने धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं। प्रिया की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है। प्रिया पूनिया ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैन्स को जवाब दिए, जिसमें से एक सवाल पर उनका रिऐक्शन वायरल हो गया है। एक फैन ने प्रिया से पूछा क्या उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड है, जिस पर उन्होंने मजेदार रिऐक्शन दिया।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी फैमिली और कुछ दोस्तों के साथ दुबई में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी और सीएसके के लीग मैचों के बाद धोनी स्वदेश लौट गए थे। हाल ही में वह पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में देखे गए हैं। जीवा धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से द पाम जुमेरा की फोटो और वीडियो भी शेयर की गई है। साक्षी का बर्थडे 19 नवंबर यानी कि आज है और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए धोनी वेकेशन पर आए हैं।

वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट 12 साल से अधिक समय गुजार चुके भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज में सबसे तेज 12,000 रन बना सकते हैं और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाला दौरा कई मायनों में निजी तौर पर अहम साबित होने वाला है। भारत को इस दौरे में तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनैशनल और चार टेस्ट खेलने हैं। हालांकि विराट टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलकर पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। 27 नवंबर को पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों में एक साथ खेलने की संभावना कम है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार रखना चाहता है।

ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मुकाबले में 0-2 की हार के बाद उरुग्वे की फुटबॉल टीम के दो और खिलाड़ी और टीम स्टाफ के पांच सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उरुग्वे के फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी। वहीं लीवरपूल के स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह के क्लब के अगले प्रीमियर लीग मुकाबले से बाहर रहने की आशंका है, क्योंकि मिस्र सॉकर संघ ने कहा है कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें