साउथ अफ्रीका विमेंस क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जो पुरुष नहीं कर पाए किया वो कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने सलामी बैटर्स की मदद से बोर्ड पर 164 रनों का चुनौतीपूर्ण टोटल लगाया। तज़मिन ब्रिट्स और लौरा वोल्वार्ड्ट ने इस दौरान अर्धशतकीय पारी खेलती।
शुक्रवार 24 फरवरी 2023 का दिन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास का बेहद यादगान दिन बन गया है, दरअसल, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 6 रनों से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई। साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ किस भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई। साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने 1991 में पहला वनडे मैच खेला था, तब से लेकर इस टीम ने कई वर्ल्ड कप खेले मगर आज तक वह कभी भी फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई। ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह दिन किसी एतिहासिक दिन से कम नहीं है।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों की मदद से बोर्ड पर 164 रनों का चुनौतीपूर्ण टोटल लगाया। तज़मिन ब्रिट्स और लौरा वोल्वार्ड्ट ने इस दौरान अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमश: 68 और 53 रन बनाए, दोनों बैटर्स के बीच पहले विकेट के लिए इस दौरान 96 रनों की साझेदारी हुई।
इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी जबरदस्त शुरुआत की। ओपनिंग बैटर्स डेनिएल व्याट और सोफिया डंकले ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 53 रन जोड़े। तज़मिन ब्रिट्स ने चार शानदार कैच पकड़ते हुए इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का राहत दिखाते हुए उनसे मोमेंटम छीना, इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका का 18वां ओवर गेम चेंजिंग साबित हुआ, इस ओवर में उन्होंने तीन इंग्लिश बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
शबनीम इस्माइल के आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 13 रनों की दरकार थी, मगर इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 6 ही रन खर्च किए।
रविवार 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले सेमीफाइनल 1 में भारत को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।