Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Smriti Mandhana explain her bond with Jemimah Rodrigues and tells what it feels like to bat together

जेमिमा रोड्रिग्स के साथ कैसी है स्मृति मंधाना की दोस्ती, कहा- मैच के बाद हम खूब...

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों ऑफ फील्ड काफी मौज मस्ती करती हुईँ नजर आती है। मंधाना ने श्रीलंका में एशिया कप में हिस्सा लेने से पहले अपनी दोस्ती को लेकर बात की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 07:45 AM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने बुधवार को जेमिमा रोड्रिग्स और उनके बीच ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड दोस्ती को लेकर बात की। उनका मानना है कि ऑनफील्ड जेमिमा उतना बात नहीं करती है लेकिन ऑफ फील्ड वह काफी बातें करती हैं। दोनों बल्लेबाज 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका में होने वाले महिला एशिया कप 2024 में भारत के अभियान में हिस्सा लेंगी। सभी मैच दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे।

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स सोमवार को एक साथ चेन्नई जा रहे थे, जिसकी तस्वीरें जेमिमा ने शेयर की है। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर वीडियो में स्मृति मंधाना ने कहा, ''जेमी के साथ बैटिंग करते समय बहुत मजा आता है। जब वह बल्लेबाजी के लिए आती है, तो वह ज्यादा नहीं बोलती है। मुझे इसका अहसास नहीं हुआ लेकिन जब मुझे किसी ने बताया और वीडियो देखा कि वो बात करती है। हालांकि वह मैच के बीच में ज्यादा बात नहीं करती। लेकिन ऑफ फील्ड हम खूब बातें करते हैं।''

स्मृति मंधाना और जेमिमा सोमवार को चेन्नई के लिए सफर कर रहे थे। इस दौरान जेमिमा ने मंधाना की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मजाक मजाक में काफी कुछ कहा। हालांकि मंधाना भी अपने दोस्त की बातों का बुरा नहीं मानती जिससे उनके बीच की गहरी दोस्ती की झलक दिखती है। जेमिमा ने स्मृति की एक तस्वीर अपलोड की और मजेदार कैप्शन लिखा, "यलो यलो डर्टी फेलो। अगला स्टेशन: चेन्नई।" इसके बाद, स्मृति पीछे नहीं रही, उन्होंने रिशेयर करते हुए लिखा, ''भैंस के साथ यात्रा कर रही।''

इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स विंस के घर पर दो बार हुआ हमला, ईंटों से कार और शीशे तोड़े, दहशत में परिवार

हाल ही जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। हरमनप्रीत तीन पायदान आगे बढ़ी हैं। उनके कुल 613 रेटिंग अंक हैं। शेफाली को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और इंग्लैंड की डैनी वायट के साथ 15वें स्थान पर हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर काबिज हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें