Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs PAK 2nd Test Babar Azam got out to Prabath Jayasuriya for the 6th time

SL vs PAK 2nd Test: प्रभात जयसूर्या के आगे निकल जाती है बाबर आजम की हेकड़ी, छठी बार बने शिकार

श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर ने एक बार फिर बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भले ही पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है, लेकिन बाबर एक बार फिर निराश करके लौटे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 12:43 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। मेजबान श्रीलंका पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे है और उसके पास सीरीज ड्रॉ कराने का यह आखिरी मौका है। कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने बाबर आजम के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया। पाकिस्तान को करीब 40-50 रनों की बढ़त दिलाने के बाद कप्तान बाबर 39 रन बनाकर आउट हुए। मैच का दूसरा दिन बारिश में धुल गया था और ऐसे में पाकिस्तान की नजर बड़ी से बड़ी लीड हासिल करने पर है। खैर यह तो बात हो गई मैच की, अब बात करते हैं बाबर वर्सेस प्रभात जयसूर्या की। प्रभात जयसूर्या ने एक बार फिर बाबर आजम का विकेट चटकाया। जयसूर्या की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर बाबर पवेलियन लौटे।

टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका है, जब बाबर का विकेट जयसूर्या के खाते में गया है। साल 2022 में बाबर ने 44 की औसत से प्रभात के खिलाफ 132 रन बनाए थे और इस दौरान वह तीन बार उनका शिकार बने थे, लेकिन 2023 में बाबर का जयसूर्या के खिलाफ औसत काफी गिर गया है। 2023 में बाबर ने जयसूर्या की गेंदों पर 13 की औसत से महज 40 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। हाल यह है कि श्रीलंका के खिलाफ पिछली छह पारियों में लगातार बाबर जयसूर्या के हाथों ही आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।

लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ बाबर आजम की परेशानी पर अब सभी टीमों की नजर टिकी होगी। इस साल भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में बाबर की इस कमजोरी का फायदा उठाने के लिए कई टीमें खास रणनीति बनाकर उतर सकती हैं। ओवरऑल बात करें तो बाबर ने जयसूर्या के खिलाफ सात पारियों में बैटिंग की है, इस दौरान वह 28.7 की औसत से 172 रन बना पाए हैं, जबकि छह बार उनका शिकार बने हैं।

ये भी पढ़ें:भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर संकट के बादल, सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को मैच रिशेड्यूल करने की दी सलाह, जानें वजह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें