Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs PAK 1st Test Day 1 LIVE Updates at Galle International Stadium Galle

SL vs PAK 1st Test Day 1: शाहीन शाह अफरीदी 'शतक' के करीब, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने श्रीलंका को 222 रन पर समेटा

पाकिस्तान ने गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को तीसरे सेशन में श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ढेर कर दिया। शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट चटकाए।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 July 2022 04:18 PM
share Share

SL vs PAK 1st Test Day 1: पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को तीसरे सेशन में श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 222 रनों पर ढेर कर दिया। अफरीदी के टेस्ट क्रिकेट में अब तक 99 विकेट हो चुके हैं और अब वह विकेटों के मामले में खास 'शतक' लगाने से केवल एक ही विकेट दूर हैं।

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (01) शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए। फिर ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। 

श्रीलंका ने फिर महज आठ रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर 60 रन से चार विकेट पर 68 रन हो गया। लंच के बाद दिनेश चांदीमल 12 और धनंजय डि सिल्वा ने आठ रन से आगे खेलना शुरू किया। चांदीमल ने हालांकि 115 गेंदों प 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और वह पहली पारी में अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे।

डि सिल्वा 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मेजबान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। आखिर में महीश थीक्षना ने 65 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को 200 के पार पहुंचाया। थीक्षना ने कसुन रजिता के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। 

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा हसन अली और यासिर शाह ने दो-दो जबकि नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें