Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid Afridi made a prediction Shaheen Afridi bowling spells will be extremely important in Pakistan vs Australia Test Series

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन सा पाकिस्तानी गेंदबाज मचाएगा कहर? शाहिद अफरीदी ने कर दी भविष्यवाणी

अफरीदी ने कहा 'शाहीन का स्पैल महत्वपूर्ण होगा। उनके पास दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का हुनर है। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में गेंदबाजी करना उनके लिए सीखने का अच्छा अनुभव होगा।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 9 Dec 2023 11:02 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। अफरीदी ने इस दौरान उस गेंदबाज का नाम बताया है जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकता है, उनका कहना है कि इस दौरे पर उस गेंदबाज का स्पेल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। बता दें, पाकिस्तान की टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं, ऐसे में दोनों टीमें अपने पॉइंट्स में इजाफा करना चाहेगी। इस सीरीज का आगाज 14 दिसंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले मैच से होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शाहिद अफरीदी के हवाले से कहा 'शाहीन अफरीदी का स्पैल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण होगा। उनके पास दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का हुनर है। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में गेंदबाजी करना उनके लिए सीखने का अच्छा अनुभव होगा और मेरा मानना है कि वह सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'

हालांकि उन्होंने यह माना कि पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराना आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा 'ऑस्ट्रेलियाई मानसिक और शारीरिक रूप से पारंपरिक रूप से मजबूत हैं। वे अपनी परिस्थितियों में बहुत मजबूत टीम हैं और उनका सामना करना हमेशा एक चुनौती होती है। उनके पास बहुत मजबूत बैटिंग ऑर्डर है और मुझे बेनौद कादिर ट्रॉफी के दौरान अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है। सीरीज निस्संदेह कौशल और लचीलेपन की परीक्षा होगी।'

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर, पर्थ

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें