शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना, बताया क्यों होते हैं करप्शन के इतने मामले
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) क्रिकेट में करप्शन को लेकर कुछ कठोर उदाहरण पेश नहीं कर सका। उनका मानना है इसी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) क्रिकेट में करप्शन को लेकर कुछ कठोर उदाहरण पेश नहीं कर सका। उनका मानना है इसी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार या तो बुकी के संपर्क में आते रहे या फिर बुकी से कॉन्टैक्ट करने पर बोर्ड को इसकी सूचना नहीं दे सके। हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल पर करप्शन के आरोप लगे हैं, पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उमर से बुकी ने संपर्क किया था और उन्होंने इसके बारे में पीसीबी को सूचना नहीं दी थी।
'कठोर उदाहरण पेश करना जरूरी'
अफरीदी ने जियो चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि पहले इसको लेकर कठोर उदाहरण पेश किए जाने चाहिए थे, जिससे इस तरह के मामले लगातार नहीं होते।' आपको बता दें कि पाकिस्तान के कई क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग जैसे मामले में फंस चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर अब बोर्ड कोई कठोर उदाहरण पेश करना चाहता है तो कर सकता है। अगर ऐसा होता है तभी इस तरह के मामले कम होंगे।' उमर को लेकर अफरीदी ने कहा, 'उमर को देखना होगा कि वो किस तरह के लोगों के साथ उठते-बैठते हैं। उन्हें अपनी प्राथमिकता देखनी होगी, वो अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन वो इस तरह से आगे नहीं बढ़ सकते हैं।'
'युवा क्रिकेटरों को संवारने की जरूरत'
अफरीदी ने साथ ही कहा कि पीसीबी को युवा खिलाड़ियों को तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'ज्यादातर पाकिस्तानी क्रिकेटर बिना किसी प्रॉपर एजुकेशन बैकग्राउंड के साथ टीम में आते हैं, वो उनके बहकावे में आ सकते हैं, जो खेल में करप्शन को बढ़ावा देते हैं। मुझे लगता है कि पीसीबी को ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए और उनको प्रॉपर एजुकेशन देनी चाहिए। आप किस तरह से एक टैलेंटेड खिलाड़ी को हैंडल करते हो यह इसकी बात है। उमर एक उदाहरण हैं, लेकिन उन्हें बस एंटी करप्शन क्लॉज के बारे में बताने से कुछ नहीं होगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।