Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid Afridi Breaks Silence on reports of Shaheen Afridi losing Pakistan captaincy says whenever the faces change in PCB

दामाद शाहीन की कप्तानी पर लटकी तलवार तो शाहिद अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- PCB में चेहरे बदलते हैं तब...

शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर तलवार लट रही है। उन्हें कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 05:28 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम से कप्तानी छीन ली थी। पीसीबी ने उसके बाद बल्लेबाज शान मसूद को टेस्ट और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया। हाल ही में खबरों में कहा गया कि बोर्ड बाबर को फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है। बाबर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कमान सौंपी जा सकती है। वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है। दामाद शाहीन की कप्तानी पर तलवार लटकने की चर्चा के बीच शाहीन अफरीदी ने चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद का कहना कै पीसीबी में लोग बदलने पर ऐसी बातें होती हैं।

शाहिद ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि अगर आपने किसी को कप्तान (शाहीन) बनाया है और उसे जिम्मेदारी दी है तो उसे वक्त भी दें। हमारे क्रिकेट के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जब भी बोर्ड में चेहरे बदलते हैं तो हमारा सिस्टम बदल जाता है। जो भी आता है यही सोचता है कि वह जो कर रहा है, पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा है। अगर आप कप्तान बदलते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि आपने गलत फैसला लिया था या अब उसे बदलने का फैसला गलत है।" बता दें कि सैयद मोहसिन नकवी इस वक्त पीसीबी के चेयरमैन हैं। उन्होंने पिछले महीने जका अशरफ की जगह यह पद संभाला।

शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने अब तक सिर्फ एक सीरीज खेली है और करारी का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवाई थी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने फिर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। यह सीरीज पाकिस्तान में 18 अप्रैल से शुरू होगी। शाहीन बतौर कप्तान पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में भी छाप नहीं छोड़ ने में नाकाम रही। उनके नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे छठे स्थान पर रही। लाहौर टीम ने 10 मैचों मे से केवल एक जीता।

पीसीबी पिछले काफी समय से पाकिस्तान टीम के लिए एक विदेशी हेड कोच की तलाश में है। बोर्ड ने शेन वॉटसन से लेकर डेरेन सैमी तक से संपर्क साथा लेकिन दोनों ने ऑफर ठुकरा दिया। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि पीसीबी ने ल्यूंक रोंची को अभी अप्रोच किया है। शाहिद का कहना कि विदेशी कोच के अंडर में स्टाफ पाकिस्तानी होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि भले ही आप विदेशी कोच ले आएं लेकिन उसके अंडर जो स्टाफ हो, वो पाकिस्तानी होना चाहिए। इसले हमारे लोग भी आगे बढ़ें और अपनी स्किल में सुधार कर सकेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें