Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SC directs to BCCI: 17-year-old Ranji Trophy to return to Bihar cricket team

SC का BCCI को निर्देश:17 साल बाद रणजी ट्रॉफी में होगी बिहार क्रिकेट टीम की वापसी

बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ होता नज़र आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को निर्देश दिए हैं कि बिहार की स्टेट टीम को रणजी ट्रॉफी समेत...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाThu, 4 Jan 2018 04:00 PM
share Share

बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ होता नज़र आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को निर्देश दिए हैं कि बिहार की स्टेट टीम को रणजी ट्रॉफी समेत अन्य टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने दिया जाए। बिहार फिलहाल बीसीसीआई को पूर्णकालिक सदस्य नहीं है और साल 2000 में बीसीसीआई ने राज्य स्तर की स्पर्धाओं में उसे हिस्सा लेने की अनुमति प्रदान नहीं की है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खेल के हित में बिहार को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने की अनुमति मिलनी चाहिए। अब पूर्व कैग विनोद राय की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) बिहार को बीसीसीआई की पूर्णकालिक सदस्यों की सूची में शामिल करता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। 

पिछले साल बीसीसीआई ने जूनियर और महिला क्रिकेट मुकाबलों का कार्यक्रम बदला है ताकि बिहार और नॉर्थईस्ट राज्य की टीमें भी हिस्सा ले सकें। बिहार पर 2001 से स्पर्धाओं में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जब बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने झारखंड को पूर्णकालिक सदस्यता देते हुए बिहार की मान्यता छीन ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें