सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में ठोका दूसरा शतक, पाकिस्तान के लिए बना हुआ है रन मशीन
पाकिस्तान की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का दूसरा शतक ठोका है। वह पाकिस्तान की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में रन मशीन बने हुए हैं। उनका औसत 85 से ज्यादा का है।
पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में संघर्ष कर रही थी, क्योंकि कप्तान बाबर आजम समेत पांच विकेट 101 रनों पर गिर चुके थे। इसके बाद सऊद शकील और सलमान अली आगा ने जो खेल दिखाया, उसने पाकिस्तान को मैच में वापस लाने का काम किया। इस दौरान पाकिस्तान के नए रन मशीन बनते जा रहे सऊद शकील ने शतक ठोका, लेकिन साथी बल्लेबाज सलमान अली 83 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में धनंजय डिसिल्वा के शतक की बदौलत 312 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जल्दी आउट होती नजर आ रही थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 85 से ज्यादा के औसत से रन बनाते आ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील को ये मंजूर नहीं था। उन्होंने न सिर्फ तेजी से रन बनाए, बल्कि शतक जड़कर पाकिस्तान की मुश्किलों को कम करने का काम किया। इस समय टीम का स्कोर 280 रनों से ज्यादा का है और 4 विकेट हाथ में हैं।
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक साल तक वनडे क्रिकेट नहीं खेलेगी पाकिस्तान की टीम, जानिए कारण
इस टेस्ट मैच में नंबर 5 पर खेलने उतरे सऊद शकील ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक महज 129 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े। उन्होंने एक भी हवाई शॉट खेलने की कोशिश नहीं की, क्योंकि वे जानते थे कि जब बिना जोखिम के वे रन बना रहे हैं तो जोखिम लेकर विकेट गंवाने का कोई फायदा नहीं है। सऊद शकील मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान टीम की जान बने हुए हैं। 27 वर्षीय ये बल्लेबाज लगातार अपने प्रदर्शन प्रभावित कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।