Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Saud Shakeel has made a dream start to his Test career reached close to Sir Don Bradman in terms of Average

बाल-बाल बचा सर डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सऊद शकील पहुंच गए थे एकदम करीब

श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 90 से ज्यादा का है, जो डॉन ब्रैडमैन के अलावा किसी का नहीं ह

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 July 2023 10:56 AM
share Share

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने मंगलवार 18 जुलाई को दोहरा शतक जड़ा। इसी के साथ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया। अपने छठे टेस्ट मैच में दमदार दोहरा शतक ठोकते ही उनका टेस्ट औसत 90 से ज्यादा का हो गया है। इस तरह वे डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं, लेकिन उनसे ऊपर जाने के लिए उनको लंबी लड़ाई लड़नी होगी। करियर की शुरुआत में या कुछ मैचों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन उनके बराबर मैच खेलने के बाद शायद ही कोई इसे तोड़ पाएगा। 

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में 90 से ज्यादा का औसत सिर्फ और सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का है। उन्होंने 99.94 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। वहीं, अगर कम से कम 10 पारियों में सबसे ज्यादा औसत की बात करें तो डॉन ब्रैडमैन के बाद पाकिस्तान के सऊद शकील का ही नाम आता है। सऊद शकील ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 98.50 के औसत से रन बनाए हैं। अपने छठे टेस्ट मैच में और 11वीं पारी में ही करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। 

ये भी पढ़ेंः अहमदाबाद लगा सकता है 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बोली, विक्टोरिया ने खींचे हाथ

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टेस्ट करियर अब तक शानदार रहा है। दो महीने बाद 28 साल के होने जा रहे सऊद शकील ने अब तक खेले 6 मैचों की 11 पारियों में कुल 788 रन बनाए हैं, जिसमें एक 208 रनों की नाबाद पारी शामिल है। एक शतक वे और जड़ चुके हैं, जबकि 5 पारियों में वे अर्धशतक बनाने में सफल हुए हैं। यही कारण है कि उनका औसत बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले काफी बेहतर है। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 10 पारियां)

1. सर डॉन ब्रैडमैन - 99.94
2. सऊद शकील - 98.50 
3. स्टीवी डेम्पस्टर - 65.72
4. हैरी ब्रूक - 64.25
5. सिडनी बार्नेस  - 63.05

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें