Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sandeep Lamichhane convicted of rape who played for Delhi Capitals in IPL He is former Captain of Nepal Cricket team

IPL खेल चुका ये क्रिकेटर रेप का दोषी करार, अगली सुनवाई में होगा सजा का ऐलान

IPL खेल चुका ये क्रिकेटर रेप का दोषी करार, अगली सुनवाई में होगा सजा का ऐलानआईपीएल के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके नेपाल की टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को रेप का दोषी पाया गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 09:07 PM
share Share

नेपाल की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके संदीप लामिछाने को रेप का दोषी पाया गया है। काठमांडू जिला अदालत ने शुक्रवार को संदीप लामिछाने पर अपना अंतिम फैसला सुनाया। जज शिशिर राज ढकाल वाली सिंगल बेंच ने रविवार को शुरू हुई अंतिम सुनवाई के समापन के बाद आदेश पारित किया। हालांकि, अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि बलात्कार के समय लड़की नाबालिग नहीं थी।

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अगली सुनवाई में नेशनल टीम के इस सीनियर प्लेयर की जेल की सजा तय होगी। उसी समय फैसला होगा कि संदीप लामिछाने को कितने दिन जेल की सलाखों के पीछे गुजारने होंगे। लामिछाने फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। 12 जनवरी को पाटन हाई कोर्ट ने क्रिकेटर को रिहा करने का आदेश दिया था। लामिछाने ने समीक्षा याचिका दायर की थी। उनको शर्तों के साथ 20 लाख रुपये के जमानत बांड पर रिहा करने का आदेश दिया गया था। 

काठमांडू जिला न्यायालय ने 4 नवंबर 2022 को हिरासत की सुनवाई के बाद लामिछाने को सुंधरा स्थित केंद्रीय जेल भेजने का आदेश पारित किया था। लामिछाने ने आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था। लड़की ने 6 सितंबर को मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्कल, गौशाला में 22 वर्षीय क्रिकेटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस समय दावा किया गया था कि वह लड़की नाबालिग है, लेकिन कोर्ट ने ऐसा नहीं पाया है। 

जिस समय संदीप लामिछाने के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, उस समय वे कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में खेलने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो में थे। नेपाल पुलिस ने उन्हें 6 अक्टूबर को त्रिभुवन एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। आरोप पत्र के माध्यम से, जिला अटॉर्नी ने पीड़िता की कथित शारीरिक और मानसिक यातना के लिए लामिछाने से मुआवजे की मांग की थी। आरोप पत्र दाखिल होने के बाद लामिछाने का बैंक खाता और संपत्ति फ्रीज कर दी गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें