साई सुदर्शन का दमदार प्रदर्शन जारी, 6 में से 5 T20 मैचों में ठोकी फिफ्टी
बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन का दमदार प्रदर्शन जारी है। आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन ने 6 में पांच T20 मैचों में अर्धशतक जड़ा है। वे आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे।
चेन्नई के बल्लेबाज साई सुदर्शन का प्रदर्शन आईपीएल 2023 के बाद भी लगातार सुर्खिया बटोर रहा है। साई सुदर्शन के बल्ले की धमक इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल में सुनी जा सकती है। साई सुदर्शन ने इस लीग में अब तक खेले 5 मैचों में से 4 मैचों में अर्धशतक जड़ा है, जबकि इससे पहले वे आईपीएल 2023 के फाइनल में 96 रनों की पारी खेलने में सफल हुए थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला टीएनपीएल में जमकर बोल रहा है। इस लीग में लाइका कोवाई किंग्स के लिए खेल रहे सुदर्शन ने अब तक 5 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ कुल 330 रन बनाए हैं। उनका औसत 82.50 का है। सुदर्शन ने इस लीग में चार अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने टीएनपीएल के इस सीजन के पहले मैच में 86 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 90 रनों की पारी खेली थी।
वहीं, तीसरे मैच में नाबाद 64 रन उन्होंने बनाए थे। हालांकि, चौथे मैच में वे 7 रन बनाकर आउट हो गए। ये पिछले 10 मैचों में उनका सबसे कम स्कोर था। वे पिछले 10 टी20 मैचों में पहली बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे, लेकिन अगले ही मैच में फिर से उन्होंने अर्धशतक जड़ा। डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने 83 रनों की तूफानी पारी खेली।
अगर इसी तरह से साई सुदर्शन का बल्ला घरेलू क्रिकेट में चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा, जब उन्हें भारतीय टीम से बुलावा आजाएगा। वे इसी साल अक्टूबर में 22 साल के होंगे और इतनी छोटी से उम्र में उन्होंने बड़े मंच पर भी खुद को साबित किया है। आईपीएल 2023 में वे गुजरात टाइटन्स के लिए 8 मैचों में 362 रन बनाने में सफल हुए थे। उनको केन विलियमसन की जगह खेलने का मौका मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।