सचिन तेंदुलकर ने बैटिंग पैड पहनकर दिखाया कुकिंग का हुनर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Video
न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले के बाद सचिन होटल में बैटिंग पैड पहनकर कुकिंग का हुनर दिखाते हुए नजर आए। वह अपनी स्पेशल डिश अंडा भुजिया बनाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) का अगला पड़ाव अब देहरादून पहुंच गया है। कानपुर और इंदौर लेग समाप्त होने के बाद अब अगले छह मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंदौर लेग का आखिरी मैच सोमवार को इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड्स लीजेंड्स (India Legends vs New Zealand Legends) के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद इंडिया लीजेंड्स के कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कुकिंग में अपना हाथ आजमाते हुए नजर आए।
न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले के बाद सचिन होटल में बैटिंग पैड पहनकर कुकिंग का हुनर दिखाते हुए नजर आए। 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी स्पेशल डिश अंडा भुजिया बनाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। महान बल्लेबाज ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''फ्लिक्स हो या फ्लिप्स। ऐग एम्पल हमेश परफेक्ट होना चाहिए।''
सचिन इससे पहले कानपुर लेग के दौरान भी शेफ के साथ किचन में टिप्स देते नजर आए थे। कानपुर लेग में इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो जाने के बाद सचिन ने शेफ बलराम को अपनी स्पेशल डिश अंडा भुजिया और खिचड़ी के बारे में बताया था। उस समय ब्रायन लारा (Brian Lara) भी उनके साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।