कोरोना वायरस: सचिन तेंदुलकर ने लिया सेफ हैंड्स चैलेंज- VIDEO
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण चिंता की वजह बना हुआ है। इस वायरस से निपटने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन लोगों को सलाह दे रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ...
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण चिंता की वजह बना हुआ है। इस वायरस से निपटने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन लोगों को सलाह दे रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज की शुरुआत की है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा और हिमा दास जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने इस सेफ हैंड्स चैलेंज को स्वीकार किया है।
सेफ हैंड्स चैलेंज को स्वीकार करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर हाथ धोते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने फैन्स को हाथ धोने की नसीहत भी दे रहे हैं।
पूर्व पाक पेसर बोले- भारत-पाकिस्तान के मुकाबले बिना ICC टेस्ट चैंपियनशिप बेमानी
सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है।इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना। हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है।
इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना।
हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं।#SafeHandsChallenge @UNICEF @WHO pic.twitter.com/63zE8OIvY3
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 17, 2020
सचिन से पहले, भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी चैलेंज को स्वीकार किया है। सिंधु ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करीब 30 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोती हुई दिखाई दे रही हैं।
Thank you Ms @KatherineHadda for the challenge. Definitely we all can help slow the spread of #COVID2019
I now challenge @KirenRijiju @imVkohli @MirzaSania Make sure everyone wash yours hands properly #SafeHandsChallenge @WHO pic.twitter.com/Fztd6CzGU9
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) March 17, 2020
हिमा दास ने इस चैलेंज की शुरुआत की और फिर सचिन तेंदुलकर, मेरीकॉम, टाइगर श्रॉफ, रानी रामपाल और अक्षय कुमार को भी यह चैलेंज दिया।
Wash your hands properly and regularly wherever you are. Lets come together and spread awareness. I challenge @KirenRijiju sir @akshaykumar sir @iTIGERSHROFF @sachin_rt sir @MirzaSania @MangteC @imranirampal for #HandwashChallenge #SafeHandsChallenge pic.twitter.com/5EoyBPg5C4
— Hima MON JAI (@HimaDas8) March 17, 2020
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी हैंड सेनिटाइज को लेकर अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले 5700 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (17 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक 13 मरीजों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त किया गया है, जबकि तीन की मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।