VIDEO: सचिन तेंदुलकर भी हुए वर्ल्ड कप के लिए रवाना
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण गुरुवार (30 मई) से शुरू हो रहा है। यहां 10 टीमें क्रिकेट का सरताज बनने के लिए जद्दोजहद करेंगी। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच...
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण गुरुवार (30 मई) से शुरू हो रहा है। यहां 10 टीमें क्रिकेट का सरताज बनने के लिए जद्दोजहद करेंगी। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक एक भी विश्व कप खिताब नहीं जीता है। लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आज लंदन के लिए मुंबई से रवाना हो गए हैं।
इस संस्करण में टूर्नामेंट के प्रारूप में बदलाव किया गया है और इस बार टीमों को समूहों में बांटा नहीं गया। इस बार हर टीम को हर टीम से मैच खेलने होंगे और सेमीफाइनल में वो टीमें पहुंचेंगी जो लीग दौर के अंत के बाद अंकतालिका में शीर्ष-4 में होंगी।
VIDEO: 'चहल टीवी' पर टीम इंडिया की मस्ती, जानें क्या-क्या खुले राज
टूर्नामेंट के लीग दौर का समापन छह जुलाई को होगा। नौ जुलाई से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर और दूसरा सेमीफाइनल बर्मिंघम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच अपरान्ह तीन बजे से शुरू होंगे जबकि कुछ मैच शाम छह बजे से खेले जाएंगे।
INDvsBAN: धौनी के साथ साझेदारी को लेकर केएल राहुल ने खोला ये राज
मुंबई एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर को लंदन के लिए रवाना होते हुए कैमरे में कैद किया गया। सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि एक टीम कुल नौ मैच खेलेगी। बदले हुए प्रारूप के चलते यह टूर्नामेंट थोड़ा लंबा जरूर हो सकता है, लेकिन रोमांच की कमी शायद ही रहे। इस संस्करण में न सिर्फ प्रारूप में बदलाव किया गया है जबकि टीम की संख्या में भी कमी की गई है। 2015 और 2011 विश्व कप में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया था। ऐसा हालांकि पहली बार नहीं है कि इस तरह के प्रारूप में पहली बार विश्व कप खेला जा रहा हो। इससे पहले 1992 में भी इसी प्रारूप में विश्व कप खेला गया था और तब नौ टीमों ने हिस्सा लिया था।
Reunion ! pic.twitter.com/EbHDmsh54j
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 28, 2019
टूर्नामेंट के मैच कुल 11 मैदान पर खेले जाएंगे। इनमें ब्रिस्टल का काउंटी मैदान, लंदन का लॉर्ड्स, नॉटिंघम का ट्रैंटब्रिज मैदान, मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड, टॉटन का काउंटी मैदान, लंदन का द ओवल, चेस्टर ली स्ट्रीट का रिवरसाइड मैदान, लीड्स का हेंडिग्ले, बर्मिंघम का एजबेस्टन, साउथम्पटन का द रोज बाउल, कार्डिफ का सोफिया गार्डन्स शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।