इमरान ताहिर को छोड़ डेल स्टेन ने अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने चार ओवर में 8.25 के इकॉनमी रेट से 33 रन खर्चे और महज एक विकेट...
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने चार ओवर में 8.25 के इकॉनमी रेट से 33 रन खर्चे और महज एक विकेट लिया, हालांकि इस एक विकेट के साथ उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज करा ली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टेन नंबर-1 बन गए हैं। स्टेन ने इमरान ताहिर को पीछे छोड़ दिया है। इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 61 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं, जबकि स्टेन के खाते में अब 62 टी20 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं।
स्टेन ने करीब एक साल बाद इंटरनेशनल मैच खेला। उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आउट कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 62वां विकेट लिया। बटलर 10 गेंद पर 15 रन बनाकर स्टेन की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे। स्टेन ने 45 मैच में 6.83 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं और 17.75 की औसत से 62 विकेट लिए हैं। वहीं इमरान ताहिर ने 35 मैचों में 6.56 के इकॉनमी रेट से रन खर्चकर 14.08 की औसत से 61 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोर्न मोर्कल हैं, जिन्होंने 41 मैच में 46 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इमरान ताहिर और डेल स्टेन ही हैं। दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था और टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट आठ विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में मैच एक रन से जीत लिया। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सात रन चाहिए थे, लुंगी एनगिडी ने महज पांच रन खर्चे और दो विकेट लिए, एक विकेट रनआउट से इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में गंवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।