Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SA A vs IND A game Rahul Chahar angrily argues with umpire throws sunglasses watch Video here - Latest Cricket News

SA A vs IND A: अंपायर ने खारिज की राहुल चाहर की अपील, तो इस स्पिनर ने कर दी यह शर्मनाक हरकत- वीडियो वायरल

टीम इंडिया के स्पिनर राहुल चाहर ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जारी चार दिवसीय मैच के दौरान अंपायर से बहस की और फिर गुस्से में अपना चश्मा जमीन पर फेंक दिया। इंडिया-ए की ओर से खेल रहे राहुल चाहर ने...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 Nov 2021 12:46 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्पिनर राहुल चाहर ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जारी चार दिवसीय मैच के दौरान अंपायर से बहस की और फिर गुस्से में अपना चश्मा जमीन पर फेंक दिया। इंडिया-ए की ओर से खेल रहे राहुल चाहर ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान 28.3 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 125 रन खर्चकर महज एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीकी पारी का 128वां ओवर था, जब राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज सिनेथेम्बा केशिल को गेंदबाजी कर रहे थे। केशिल उस समय 56 रन बनाकर खेल रहे थे।

राहुल ने उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। जब अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया, तो उन्होंने दोबारा अपील की। अंपायर ने फिर अपील खारिज की, जिसके बाद वह अंपायर से बहस करते देखे गए। इन सबके बीच उन्होंने गुस्से में अपना चश्मा जमीन पर फेंक दिया। राहुल चाहर की यह हरकत उनको काफी महंगी भी पड़ सकती है।

— Fantasy Cricket Pro (@FantasycricPro) November 24, 2021

इंडियन सीनियर मेंस टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन के साथ बर्ताव पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। इस तरह से आपा खोना आने वाले समय में उनके लिए काफी खराब साबित हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका ए ने इस मैच में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी सात विकेट पर 509 रनों पर घोषित करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ए ने 308 रनों तक चार इंडिया ए के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें