CSK vs RR Match को लेकर आकाश चोपड़ा बोले- ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे छोर पर खड़े थे, लेकिन...
CSK vs RR Match को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि रुतुराज गायकवाड़ दूसरे छोर पर खड़े थे, लेकिन कुछ नहीं कर रहे थे। दूसरे छोर से रचिन रविंद्र तेजी से रन बना रहे थे। बाद में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स यानी आरआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उस समय एक दर्शक बने दूसरे छोर पर खड़े थे, जब रचिन रविंद्र उनके साथ पारी की शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। बाएं हाथ के न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने दोनों की 32 रनों की साझेदारी में 27 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की टीम ने चेन्नई के सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे सीएसके ने आसानी से हासिल कर लिया। गायकवाड़ ने 41 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए।
सीएसके के इसी चेज को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की और कहा, "जब रन चेज की बारी आई तो ऐसा लग रहा था कि चेन्नई मैच जीतने और अपने नेट रेट में थोड़ा सुधार करने के बारे में सोचेगी। उन्होंने कहा था कि रचिन रविंद्र ओपनिंग करेंगे और अजिंक्य रहाणे नहीं आएंगे। ये अच्छा निर्णय था। ऐसा लग रहा था कि शुरुआत में यह आरआर बनाम आरआर मैच था - राजस्थान रॉयल्स बनाम रचिन रविंद्र।" रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसका फायदा भी टीम को मिला, क्योंकि लक्ष्य को सीएसके ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में RCB की लगातार पांच जीत के पांच रहस्य... लकी चार्म से लेकर माइंडसेट में बदलाव तक जानें सबकुछ
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, "दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड़ खड़े थे, लेकिन कुछ नहीं कर रहे थे। रचिन चौके-छक्के लगा रहे थे और वो दूसरे छोर पर दर्शक बने देख रहे थे। इसलिए जब तक रचिन रविंद्र आउट नहीं हुए, खेल आरआर बनाम आरआर था। हालांकि, रचिन आउट हो गए। यह एक छोटी सी पारी थी। उन्होंने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए। उन्होंने दो छक्के लगाए।" आकाश चोपड़ा ने गायकवाड़ की धीमी पारी को लेकर कहा कि ये परिस्थिति की मांग थी, क्योंकि डेरिल मिचेल और शिवम दुबे तेजी से खेल रहे थे और आपके सामने बड़ा लक्ष्य भी चेज करने के लिए नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।